IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का ट्रेलर आज एशिया कप में देखने को मिलेगा। भारत बनाम पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच देखने के लिए पूरी दुनिया तैयार है। दोनों पक्षों के क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ उत्साहित हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान क्रिकेट के मैदान पर मुलाकात के बाद प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
IND vs PAK पहले एक दूसरे मिले खिलाड़ी
कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए पहुंचे। प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह अपने खेल में सुधार करने के साथ-साथ सामने वाली टीम के खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग करते नजर आए। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली पाकिस्तान के शादाब खान , शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और मोहम्मद रिजवान से मिलते दिखाई दिए। उस दौरान की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है, जिन्हे नीचे देखा जा सकता है।
एक साथ प्रैक्टिस करने उतरी दोनों टीमें
आपको बता दें कि सिर्फ विराट कोहली ही नहीं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान खिलाड़ियों से मिलते नजर आये। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी ने अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया। जैसा कि वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं. रोहित पाकिस्तान (IND vs PAK) के कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक से मिलते नजर आये।
इस दौरान खिलाड़ियों ने एक दूसरे का हाल चाल पूछा। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पाकिस्तान के स्पीड गन हारिस रउफ से गेंदबाजी की कुछ टिप्स ली। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ये मुलाकात और मैदान पर प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
India 🤝 Pakistan players meet-up during practice session.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2023
Kohli & Rauf, Rohit & Babar, Siraj & Rauf and many more - lovely moments. pic.twitter.com/P01wJOIUHA
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 को लेकर बात करें तो पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी अंतिम 11 का ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 को लेकर को घोषणा नहीं की है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2023 के बीच टीम इंडिया से इस दिग्गज ने की गद्दारी! अचानक इस टीम में हुआ शामिल, मिली बड़ी जिम्मेदारी