भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक बाद क्रिकेट के मैदान पर महासंग्राम देखने को मिलेगा. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एतिहासिक ग्राउंड पर खेला जाना है. इस मुकाबले लेकर कहा जा रहा था कि मौसम इस मैच का मजा किरकिरा कर सकता है. हालांकि इस मैच को लेकर फैंस में इतनी उत्सुकता है कि 1 लाख से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या बारिश इस मैच में विलेन बन सकती है या नहीं. चलिए हम आपको बताते हैं कि मौसम से जुड़ी छोटी बड़ी हर अपडेट से रूबरू कराते हैं.
IND vs PAK मैच में कुछ ऐसा रहेंगा मौसम का मिजाज
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार को टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इस मुकाबले को जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करने चाहेंगी. ये मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. जिसमें दोनों ही टीमें अपने-अपने इरादे को अंजाम देने उतरेंगी. लेकिन, इस मुकाबले में मौसम की भी खास भूमिका होगी.
फिलहाल रविवार को होने वाले इस मैच में पूर्वानुमान की माने तो आसमान में बादल छाए रहेंगे. बीच-बीच में हल्की धूप भी रहेगी और मौसम साफ भी होगा. लेकिन, बारिश होने की संभावना बेहद कम है. रविवार को तापमान 21 से लेकर 13डिग्री सेल्सियस के बीच होगा.
जबकि हवा 21 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 70 प्रतिशत होगी. फिलहाल मैच के दौरान बारिश होने के चांसेस नहीं हैं. अगर मैच बारिश कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक जुड़ जाएगा.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट
मौसम के बाद बात अब पिच की कर लेते हैं जिस पर रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. बता दें कि दोंनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी मैच खेला गया था. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. दुबई में हुए मैच में टॉस ने अहम रोल निबाहया था.
उस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया में आम तौर पर टॉस का रोल ज्यादा अहम नहीं होने वाला है.हालांकि पिछले कई दिनों से बारिश के हालात बने हुए थे और पिच को पूरी तरह से कवर किया था. जिसके मद्देनजर टॉस इस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
वैसे इस ग्राउंड की बाउंड्रीज लंबी है जिसके कारण आउटफील्ड धीमा हो जाता है और चौके छक्के आसानी से नहीं लगते और बड़ा स्कोर करना भी कठिन है. इस लिहास से पिच बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए संतुलित दिखाई दे सकती है भारत इस पित पर 184 रन बना चुक है. ऐसे रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने इस सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.