"जीत गए भिखारियों की औलादों से..." भारत के हाथों हार झेल पाकिस्तान टीम ने करवाई अपनी किरकिरी, फैंस ने लगाई क्लास

Published - 14 Sep 2025, 11:35 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:49 PM

Asia Cup 2025 Ind Vs Pak Match Stats Record 1

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम (Ind vs Pak) के बीच में 14 सितंबर को टूर्नामेंट का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट का बवाल मचा हुआ था। लेकिन जब मैच का रिजल्ट आया, तो सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल होने लगे।

एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान (Ind vs Pak) को 25 गेंद बाकी रहते पूरे 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया है। गेंदबाजी के बाद टीम के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया ने बैक टू बैक दो मैच अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: बर्थडे बॉय सूर्या ने दिया 140 करोड़ देशवाशियों को जीत का तोहफा, पड़ोसी पाकिस्तान को 7 विकेटों से चटाई धूल

Ind vs Pak: पाकिस्तान ने बना डाले 127 रन

भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान टीम ने पूरे 20 ओरवर में 127 रन बना डाले। पाकिस्तान टीम (Ind vs Pak) की ओर से साहिबज़ादा फरहान ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। वहीं, डेथ ओवर्स में हार्दिक पांड्या के खिलाफ शाहिन शाह अफरीदी ने भी दो छक्के लगातार टीम का स्कोर 127 रन तक पहुंचा दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने फिर दिखाया कमाल

एशिया कप में टीम इंडिया के पहले मैच में यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट और हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।

पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से मिली हार

भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ 25 गेंद बाकी रहते ही पूरे 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच (Ind vs Pak) में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की। जहां पर पाकिस्तान टीम की 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। इस दौरान कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, फिर बल्लेबाजी के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाबाद 47 रन के साथ ही टीम ने जीत हासिल की।

Ind vs Pak: सोशल मीडिया पर छाए रहे मीम्म

ये भी पढ़ें- W,W,W... कुलदीप यादव बने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बुरा सपना, विकेटों की लगाई झड़ी

Tagged:

team india IND vs PAK Suryakumar Yadav bcci asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।