भारत को फाइनल में रौंदकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर किया सजदा, भारतीय फैंस को याद आया 6 साल पुराना दर्द

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK: भारत को फाइनल में रौंदकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर किया सजदा, भारतीय फैंस को याद आया 6 साल पुराना दर्द

23 जुलाई को भारत ए और पाकिस्तान ए (IND vs PAK) का आमना-सामना एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में हुआ। आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने हुए निर्धारित 50 ओवर में 352 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 224 रन पर ही सिमट गई और 128 रन से मुकाबला हार गई। वहीं, मैच (IND vs PAK) जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर ही सिर झुकाकर अल्लाह का सज्दा करते दिखे।

IND vs PAK: जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया अल्लाह का सजदा

IND vs PAK

23 जुलाई को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच के जरिए पूरी दुनिया को एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) का विजेता मिल गया। कोलंबो के आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। जिसमें जीत मोहम्मद हारिस की अगुवाई वाली टीम की 128 रन से शानदार जीत हुई।

वहीं, मैच जीतने के बाद पूरी टीम मैदान पर ही अल्लाह को सज्दा करती नजर आई। हालांकि, उनकी इस फोटो को देखकर पाकिस्तानी फैन्स की पुरानी यादें ताजा हो गईं। दरअसल, इससे पहले पाकिस्तान की सीनियर टीम भी मैदान पर इस अंदाज में सज्दा कर चुकी है।

IND vs PAK: पाकिस्तान की हुई खिताबी जीत

ind vs pak

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IND vs PAK) ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 353 रन का लक्ष्य निर्धारी किया। जवाब में अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। जिसके चलते टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

अन्य किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। दूसरी ओर पाकिस्तान के 30 वर्षीय बल्लेबाज तैय्यब ताहिर ने भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर 108 रन जड़े। तैय्यब ताहिर की बल्लेबाजी और सुफियान मुकीम की गेंदबाजी पाकिस्तान की जीत का कारण बनी

यह भी पढ़ें: सचिन ने खोला बड़ा राज, वर्ल्ड कप 2023 देखने के बाद वापस पाकिस्तान लौट जाएंगी सीमा हैदर

indian cricket team IND vs PAK yash dhull Mohammad Haris