IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया गया था। आईसीसी शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाइवोल्ट्ज मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जाएगा। हालांकि अब इस मैच की तारीख में बदलाव की खबर सामने आई है। जिसके लिए पाकिस्तान टीम भी राजी हो गई है।
IND vs PAK मैच की तारीख में हुआ बदलाव !
IND vs PAK
दरसअल वर्ल्ड कप के शेड्यूल में थोड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है। बता दें ये बदलाव पाकिस्तान के दो मैचों के बीच हुआ, लेकिन इसका मुख्य कारण 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला बड़ा मैच था। लेकिन 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण अब इस बड़े मैच की तारीख बदल दी गई है।
इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को प्रस्ताव दिया था. जिस पर उन्होंने सहमति दे दी है। इसलिए, आईसीसी जल्द ही टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम की घोषणा करने की संभावना है।
इस दिन होगा मैच
पीटीआई के हवाले से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप का हाईवोल्टेज मैच अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इसके साथ ही पीसीबी ने अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। इसके अलावा, पाकिस्तान टीम अब 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जो भारत के खिलाफ मैच से तीन दिन पहले होगा।
IND vs PAK मैच अलावा इस मैच में भी बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, ICC जल्द ही नया अपडेटेड शेड्यूल जारी करेगा, जिससे कुछ और मैचों के शेड्यूल में भी बदलाव होगा। फिलहाल आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) और पाकिस्तान-श्रीलंका दो मैचों की तारीखें बदल सकती हैं।
12 तारीख को श्रीलंका-पाकिस्तान मैच को 10 तारीख को स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 10 तारीख को इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच को भी पुनर्निर्धारित किया जा सकता है। वहीं इस मैच की जगह 12 तारीख को कौन सा मैच खेला जाएगा इसकी तस्वीर आईसीसी के फाइनल शेड्यूल में ही साफ होगी।
ये भी पढ़ें: ईशान किशन और संजू सैमसन की उल्टी गिनती शुरू, इस खूंखार खिलाड़ी ने VIDEO शेयर कर दी चेतावनी