IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच 14 अक्टूबर शनिवार को भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जबाव में पाकिस्तान टीम बिना 50 ओवर खेले 191 रनों पर ढेर हो गई.
वहीं भारत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को 117 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट जीत लिया. विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत थी. इस खास मौके पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत को जय श्री राम कहकर बधाई. वहीं पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल और शोए अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
पाकिस्तान क्रिकेटर ने जय श्री राम कहकर दी बधाई
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद दुनियाभर से बधाईयां मिल रही है. जबकि पाक टीम को खराब प्रदर्शन के चलते अपने ही मुल्क में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी खिलाड़ी शानदार खेल के लिए बधाई दें रहे हैं.
पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारत को जय श्री राम कहकर जीत की बधाई दी है.कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश ने कहा, ''पाकिस्तान ने जो क्रिकेट खेली है, वो सच में अच्छी नहीं थी. सब चीज अच्छी जा रही थी. स्टार्ट भी अच्छा लिया. उसके बाद बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव इनपर ऐसे पड़े कि 33 पर इनको बुक कर दिया. भारत टॉप रहा पूरे मैच में.'' उसके बाद उन्होंने इस वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए जय श्री राम लिखा था.
Jai Shree Ram
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 14, 2023
Congratulations to team India
Click the linkhttps://t.co/4NoY6yiT1E
IND vs PAK पर अकमल और अख्तर ने दिया रिएक्शन
पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के खिलाफ दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया, उनके इस खराब खेल के बाद फैंस हीं पूर्व खिलाड़ी भी उन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम की आलोचना कर हुए कहा, ''पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए नहीं खेल रहा है. सब अपने लिए खेल रहे हैं''. उनकी इस निडरता ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान ने लताड़ लगाते हुए कहा कि ''इंडिया ने काफी अच्छा परफॉर्म किया. ग्रेट कैप्टेंसी बाय रोहित शर्मा.''
यह भी पढ़े: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम अचानक छोड़ेंगे कप्तानी! मैच से पहले ही कर चुके थे साफ