इरफान-भज्जी की पाक बल्लेबाजों ने की जमकर कुटाई, दिया 243 का स्कोर, जवाब में 175 पर ढेर हुई इंडिया, पाकिस्तान ने जीता मैच

Published - 07 Jul 2024, 05:39 AM

IND vs PAK: इरफान-भज्जी की पाक बल्लेबाजों ने की जमकर कुटाई, दिया 243 का स्कोर, जवाब में 175 पर ढेर ह...

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स का 8वां मुकाबला शनिवार को इंडिया चैंपिनयन और पाकिस्तान चैंपियन (IND vs PAK) के बीच बर्मिंघम में खेला गया. पाकिस्तान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 68 रनों से धूल चटा दी. इंडिया की ओर से युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, युसूफ और इफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी नाकाम नजर आए. ना गेंद से कोई खास कमाल दिखा पाए और ना बल्ले से कोई चमत्कार कर सके.

IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को दी करारी शिकस्त

  • भारतीय कप्तान हरभजन सिंह (Harbhan Singh) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का निर्णय लिया.
  • पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन ठोक दिए.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपिनय बुरी तरह लड़खड़ा गई.
  • अंत में लॉअर ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके. जिसकी वजह इंडिया 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और पाक ने इस मैच के 68 रनों से जीत लिया.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

  • इंडिया के सामने जीत के लिए विशाल स्कोर था जिसे हासिल करने के लिए तेजी से रन बटोरने थे. लेकिन, भारत इस प्लानिंग में सफल नहीं हो सका.
  • भारत को पहला झटका रॉबिन उथप्पा के रूप में 28 रनों के स्कोर पर लगा.
  • हालांकि, सुरेश रेना 52 और अंबाती रायुडू 39 रनों का पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की.
  • लेकिन, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने साथ नहीं दिया युसूफ पठान अपना खाता भी नहीं खोल सके
  • वहीं युवराज सिंह 14 और इरफान पठान 15 रन ही बना सके.

शरजील खान ने तोड़ी भारतीय गेंदबाजों की कमर

  • पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच खेलने वाले शरजील खान ने टी20 फॉर्मेट में अपना विकराल रूप दिखाया.
  • उन्होंने पारी शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की. पहली बॉल से आते ही आक्रामक शैल में चौंके छक्के लगाने शुरू कर दिए.
  • शरजील खान ने मात्र 30 गेंदों में 240 के स्ट्राइक रेट से 72 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले,
  • उनकी इस शानदार पारी के लिए पोस्ट मैच के बाद सरजील को मैन ऑफ दी मैच भी चुना गया.
  • वहीं गेदबाजी की बात करें तो वहाब रियाज और शोएब मलिक ने 3-3 विकेट अपने खाते में जोड़े.
  • जबकि शोएल खान और शोएल तनवीर को 1-1 विकेट मिला

यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या की परछाई बनकर रहा गया ये खिलाड़ी, भारत का बेन स्टोक्स बनने का रखता है दम

Tagged:

IND vs PAK harbhajan singh Irfan Pathan India Champions vs Pakistan Champions World Championship of Legends 2024 Venue
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर