भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होता है। इस मैच को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों टीमों के बीच अक्सर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। वहीं, 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर 8 विकेट से जीत हासिल की।
IND vs PAK: भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
दुबई के आईसीसी ग्लोबल क्रिकेट अकादमी में एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप का पांचवां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
81 गेंदों पर 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनके अलावा भारतीय युवा कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उदय सहारन ने 60 रन और सचिन दास ने 58 रन बनाए। आर्सीन कुलकर्णी 24 रन और अरावेली अवनीश 11 रन बनाकर आउट हुए।
रुद्र पटेल, मुशीर खान, मुरूगन अभिषेक, राज लिम्बानी क्रमशः 1 रन, 2 रन, 4 रन और 7 रन ही बना सके। सौम्य पांडे 8 रन और नमन तिवारी 2 रन पर नाबाद रहें। इस प्रदर्शन के बूते भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने सर्वाधिक चार विकेट ली। आमिर हसन और उबैद शाह ने दो-दो विकेट झटकाई। अराफ़ात मिन्हास के हाथ एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
IND vs PAK: अज़ान अवैस ने पाकिस्तान को दिलाई जीत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम ने 47 ओवर में 263 रन बनाकर 8 विकेट से मैच (IND vs PAK) अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज शाहज़ैब खान, अज़ान अवैस और कप्तान साद बेग ने शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत की कहानी लिखी। शाहज़ैब खान और साद बेग ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अज़ान अवैस ने शतक जड़ धमाल मचाया। शाहज़ैब खान ने 88 गेंदों में 63 रन बनाए। अज़ान अवैस और साद बेग के खाते में क्रमशः 105 रन और 68 रन जमा हुए। भारत के लिए मुरूगन अभिषेक ने दो सफलताएं हासिल की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां