एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया। 23 जुलाई को आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान यश ढुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 8 विकेट के नुकसान 353 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में भारत की ए टीम 224 रन ही बना सकी और 128 रन से फाइनल मुकाबला हार गई।
IND vs PAK: तैय्यब ताहिर ने मचाया धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने आई पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) ने आठ विकेट के नुकसान पर 353 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान सैम अयूब, साहिबज़ादा फरहान और तैय्यब ताहिर का बल्ला जमकर गरजा। जहां तैय्यब ताहिर (108) ने शतक ठोका, तो वहीं सैम अयूब (59) और साहिबज़ादा फरहान (65) ने अर्धशतक जड़ा। भारतीय गेंदबाजों के लिए इन तीनों बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना काफी मुश्किल साबित हुआ। राजवर्धन हंगरकर और रियान पराग ने दो-दो विकेट निकाले, जबकि हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधु ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: सचिन ने खोला बड़ा राज, वर्ल्ड कप 2023 देखने के बाद वापस पाकिस्तान लौट जाएंगी सीमा हैदर
भारत की हुई हार
जवाब में भारतीय टीम (IND vs PAK) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। अभिषेक शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। अभिषेक शर्मा ने 61 रन बनाए। जबकि अन्य कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। कप्तान यश ढुल 39 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
साई सुदर्शन ने 29 रन, निकिन जोस ने 11 रन, निशांत सिंधु ने 10 रन, रियान पराग ने 14 रन और हर्षित राणा ने 13 रन अपने खाते में जोड़े, जबकि ध्रुव जूरेल ने नौ रन ठोके। इस प्रदर्शन के बूते भारत की ए टीम 224 रन ही बना सकी और 128 रन से मुकाबला हार गई। वहीं, पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट सूफियां मुकीम ने झटकाई, उन्होंने तीन विकेट निकाली।
एमएस धोनी का लाडला बना टीम इंडिया की हार का कारण: वैसे तो टीम इंडिया की शिकस्त का कारण कई खिलाड़ी रहें, लेकिन विलेन राजवर्धन हंगेरकर साबित हुए। दरअसल, वह इस मैच में भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने नो-बॉल डाली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को ये गेंद करवाई जिसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने 352 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच को लेकर पगला गए फैंस, महामुकाबला देखने के लिए खुद को अस्पताल में करा रहे भर्ती