IND vs PAK: रोहित शर्मा इस पार्टनर के साथ करेंगे पाक के खिलाफ आगाज, जानिए दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs PAK - Team India Probable Opening Pair

IND vs PAK: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अब बस कुछ ही घंटे दूर है. ऐसे में फैंस में इस महा मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है. वह दोनों टीमों के बीच में होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर रविवार को भारत-पाक के बीच यह बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलकर इस मेगा आईसीसी इवेंट में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी. दोनों ही देश विश्वकप में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. तो आइये ऐसे में जानते हैं इस रोचक मुकाबले (IND vs PAK) में दोनों टीमें किस ओपनिंग पेयर के साथ उतर सकती हैं.

रोहित शर्मा-केएल राहुल

Rohit Sharma-KL Rahul-Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) पारी का आगाज़ कर सकते हैं. स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल विश्वकप के शुरू होने से ठीक पहले फॉर्म में आ गए हैं. उनका बल्ला अभ्यास मैचों में जमकर बोला है. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा था.

पिछले कुछ समय से राहुल का बल्ला पूरी तरह ऐ खामोश रहा था. वह लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे. हालांकि उन्होंने मेगा आईसीसी इवेंट से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. जोकि टीम इंडिया के लिहाज़ से काफी अच्छी बात है .

ग़ौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस समय भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता है. ज़ोर से गरजने वाला हिटमैन का बल्ला आज कल पूरी तरह से खामोश है. वह पिच पर रन बनाने में काफी ज़्यादा संघर्ष कर रहे हैं. कभी-कभी उन्हें अच्छी स्टार्ट भी मिली लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए.

ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) भारत को जीतना है तो रोहित शर्मा का चलना काफी ज़्यादा ज़रूरी है. क्योंकि अगर ओपनर्स टीम को अच्छी शुरुआत देंगे तो टीम अच्छा कर सकती है. नहीं तो पिछले साल यूएई में जो हुआ था वह इस बार भी हो सकता है. बता दें कि शाहीन अफरीदी ने पिछले वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी थी. बहरहाल, उम्मीद है कि राहुल और रोहित इस बार टीम को अच्छी शुरुआत दिला पाए.

बाबर आज़म- मोहम्मद रिज़वान

Babar azam-mohammed rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान भारत के खिलाफ (IND vs PAK) बतौर सलामी बल्लेबाज़ उतरेंगे. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलता है. दोनों एक साथ मिलकर विरोधी टीम के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई करते हैं.

T20I में दोनों बल्लेबाज़ों ने एक दूसरे के साथ मिलकर जमकर रन बनाए हैं. साथ ही दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को कई मैच भी जितवाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि पिछली बार जब यूएई में भारत और पाकिस्तान विश्वकप में आमने-सामने थी तो, बाबर-रिज़वान ने मिलकर पाकिस्तान को पहली बार विश्वकप में भारत के खिलाफ मैच जितवाया था. पाकिस्तान ने उस मुकाबले में टीम इंडिया को पूरे 10 विकेट से मात दी थी.

अगर दोनों की T20I में पार्टनरशिप की बात करें तो, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 40 T20 पारियों में ओपनिंग साझेदारी की है. जिसमें उन्होंने 52.76 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2005 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतकीय और 6 अर्धशतकीय साझेदारी दोनों के बीच में देखने को मिली हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ (IND vs PAK) 23 अक्टूबर को भी दोनों खिलाड़ी कहर ढा सकते हैं.

team india indian cricket team IND vs PAK ICC T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022 ICC T20 WC 2022