नो हैंडशेक मामले पर अब मोहम्मद आमिर ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली को लेकर कह दी ऐसी बात, नहीं होगा यकीन

Published - 19 Sep 2025, 07:04 PM | Updated - 19 Sep 2025, 07:05 PM

IND Vs PAK

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैदान पर मुकाबले जितने रोमांचक होते हैं, उतना ही दिलचस्प माहौल मैदान के बाहर भी देखने को मिलता है। एशिया कप 2025 के दौरान भी दोनों टीमों के बीच तनाव और विवाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच नो हैंडशेक विवाद ने काफी तूल पकड़ा।

इसी मामले पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आमिर ने सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर ऐसी बात कही है जिस पर यकीन करना कई फैंस के लिए मुश्किल होगा।

मोहम्मद आमिर ने की विराट कोहली को लेकर खास पोस्ट

इस विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आमिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर साझा की और उनके बारे में लिखा –

“एक बात तो तय है कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और सबसे अच्छे इंसान हैं।”

आमिर की यह पोस्ट इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले सुपर-4 मुकाबले से ठीक पहले सामने आई। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि आमिर का यह बयान दोनों टीमों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश हो सकता है।

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के मैच में हुआ बड़ा विवाद

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 का लीग मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। जीत के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा हैंडशेक विवाद की रही, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस घटना ने दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच तनाव को और बढ़ा दिया।

हालांकि विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर्स चर्चा का केंद्र बन गए। लगातार ट्वीट्स और पोस्ट से मामला और ज्यादा गर्माता चला गया।

IND vs PAK: सुपर-4 में फिर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों ही टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 में क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब 21 सितंबर को दुबई में एक बार फिर यह दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। स्वाभाविक है कि इस मैच को लेकर उत्सुकता और रोमांच चरम पर है। इसी बीच आमिर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

आईसीसी ने पीसीबी को दी चेतावनी

जहां एक ओर सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के बयान और पोस्ट्स सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आईसीसी की ओर से कड़ी चेतावनी भी मिली है। दरअसल, पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी टीम की मीटिंग के विजुअल्स सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए थे। आईसीसी का कहना है कि यह उनके नियमों का सीधा उल्लंघन है।

सूत्रों के अनुसार, आईसीसी ने साफ कर दिया है कि भविष्य में ऐसा दोहराया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नियम तोड़ने की वजह से पाकिस्तान पर पेनल्टी तक लगाई जा सकती है।

विवादों से घिरा एशिया कप

एशिया कप 2025 का यह संस्करण सिर्फ मैदान पर खेले जा रहे मैचों की वजह से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर हो रहे विवादों के कारण भी सुर्खियों में है। पहले हैंडशेक विवाद, फिर खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पोस्ट और अब आईसीसी की चेतावनी—इन सबने टूर्नामेंट को और भी चर्चा में ला दिया है।




ये भी पढ़े :
कुलदीप यादव के साथ हो रही नाइंसाफी, गौतम गंभीर प्लेइंग-XI में जगह देने को नहीं हुए तैयार, ओमान मैच से पहले हुआ खुलासा

Tagged:

Virat Kohli IND vs PAK mohammad amir Asia Cup 2025

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला 21 सितम्बर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।