KL-सूर्या या रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से डरे पाक दिग्गज, IND vs PAK मैच से पहले अपनी ही टीम को दे डाली चेतावनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 अक्टूबर को दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2022 का पहला मुकाबला खेलेंगी. इस मुकाबले में दोनों चीर प्रतिद्वंदियों के बीच कड़ी चक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस मैच को लेकर फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

उनके इस बयान नें टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी का खौफ देखा जा सकता है. जिसमे उन्होंने विशेष तौर से एक बल्लेबाज पर टिप्पणी दी है. जो पाकिस्तान के लिए मुश्किवे पैदा कर सकता है. चलिए जानते हैं उस धुरंधर भारतीय खिलाड़ी के बारे में...

IND vs PAK मैच से पहले पूर्व पाक कप्तान ने इस भारतीय बल्लेबाज की तारीफ

Misbah-ul-Haq

फैंस भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 अक्टूबर खेले जाने वाले मैच का बड़ी बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. लेकिन मैच से पहले पाकिस्तान की धाकड़ बल्लेबाजी से डरे हुए नजर आ रहे हैं या फिर वो बेहतर बल्लेबाजी के लिए तारिफ करने पर मजबूर हो गए हैं. वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ए स्पोर्टस से बात करते हुए कहा,

"सूर्यकुमार के आने से मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी मजबूत हुई है. उनकी जो रेंज है और जिस तरह के वह शॉट्स खेलते हैं, वह किसी भी गेंदबाज के खिलाफ हर तरह से शॉट्स खेल सकते हैं. उनके पास सभी तरह के शॉट्स हैं. इसी कारण, टॉप ऑर्डर का रोल भी चेंज हो गया. उनके बाद फिर हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक हैं जो फिनिशर का रोल अदा करते हैं." 

'टीम इंडिया ने काफी सुधार किया है'

India Cricket Team

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की खास बात यह कि वो लगातार अपनी गलतियों से सीखते रहते हैं, पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तरब गलतियों अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं.  मिस्बाह ने टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की जमकर तारीफ है. उन्हें लगता था कि पिछले टी20 विश्व कप और अब में, टीम इंडिया की एप्रोच में अंतर आया है वो इंग्लैंड की राह पर चल चुके हैं, जो बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुे गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा,

"ओवरऑल आप देख सकते हैं कि पिछले साल के विश्व कप से उन्होंने अपनी एप्रोच बदली है. पहले उनकी रणनीति मौजूदा पाकिस्तान टीम जैसी थी. लेकिन अभ उन्होंने इंग्लैंड की नीति अपना ली है जो गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करने की नीति है. वह पावरप्ले में ज्यादा रन बनाते हैं और इसी के लिहाज से रोहित और राहुल ने अपने खेल को ढाला है. विराट कोहली पहले समय लेते थे लेकिन अब आते ही मारने लगते हैं."

misbah ul haq Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022