WTC फाइनल में हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, ये समीकरण दे रहे हैं गवाही
Published - 21 Jul 2022, 05:13 AM

Table of Contents
फैंस क्रिकेट के मैदान पर IND vs PAK की भिड़ंत देखने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के अलावा अब फैंस भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी देख सकते हैं। इस बात की गवाही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका खुद दे रही है। श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल होने की संभावनाएं प्रबल हो गई है।
IND vs PAK: WTC Final में दोनों टीमें आ सकती हैं भिड़ती नजर
गाले में खेले गए श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को मात देकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
पाक के तीसरे स्थान पर जाने की वजह से भारत को झटका लगा और वो एक स्थान नीचे यानी चौथे नंबर पर खिसक गई। पाकिस्तान के जीतने की संभावनाएं 59.33 प्रतिशत है, जबकि भारत की 52.08। इनके अलावा नंबर-1 पर 71.43 प्रतिशत के साथ दक्षिण अफ्रीका और नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलिया (70 प्रतिशत) है। जो टीमें टॉप-2 में होगी वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ती हुई नजर आएगी। हालांकि इस समय भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमें ही टॉप-2 में नहीं है।
आखिरी बार 2007 में हुआ था IND vs PAK टेस्ट मैच
भले ही पाकिस्तान और भारत इस समय टॉप-2 में नहीं है। लेकिन अगर ये दोनों टीमें फाइनल में खेलती हुई नजर भी आती है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। क्योंकि दोनों ही देशों की टीमें इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रही है।
भारत में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम तहलका मचाती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर बाबर की टीम भी अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2007 में हुआ था। हालांकि इसके बाद दोनों सीमित ओवर के क्रिकेट में भिड़ते हैं। डब्ल्यूटीसी चक्र में भारत और पाकिस्तान के पास खेलने के लिए दो और सीरज है।
इन टीमों के खिलाफ भारत और पाक को खेलनी है टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की मेजबानी का जिम्मा भारत को सौंपा गया है। इसके अलावा भारत दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा। दूसरी ओर बाबर की व्हाइट आर्मी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंत करेगी। इन सीरीज की मेजबानी खुद पाकिस्तान करेगा।
अगर दोनों टीमें फाइनल में जाना चाहती हैं तो इन्हें किसी भी सूरत में ये दोनों सीरीज जीतनी होगी। अब अगर फैसला भारत और पाक के पक्ष में जाता है तो ये टीमें टॉप-2 में आ जाएगी और एक फिर ये टेस्ट में भिड़ती नजर आएगी।
Tagged:
team india IND vs PAK WTC Final ICC WTC Finalऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर