IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार हैं. रविवार को बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच मैच पूरा नहीं हो सका. इसलिए इस मैच को अब आज रिजर्व डे पर रखा गया है. इसी बीच एशिया कप 2023 के फाइनल को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर भारत और पाकिस्तान के फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे.
IND vs PAK मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार को होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इसलिए मैच को रिजर्व डे में डाल दिया गया है. हालांकि रिजर्व डे पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. खबरों की मानें तो कोलंबो में भारी बारिश हो रही है. अचानक हुई बारिश ने फैंस का मूड खराब कर दिया है. बारिश के कारण पूरा मैदान ढक गया है. मैच समय पर शुरू होने की कोई संभावना नहीं है. पूरा 50-50 ओवर का मैच खेला जाएगा या नहीं, इसे लेकर भी संशय पैदा हो गया है.
अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
अगर आज भी मैच रद्द होता है तो 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है. इसके बाद टीम इंडिया को 12 सितंबर को श्रीलंका और फिर 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है. वहीं, पाकिस्तान की अगली भिड़ंत 14 सितंबर को श्रीलंका से होगी। अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मैच जीत जाते हैं, जिसकी पूरी संभावना है तो दोनों सुपर-4 में टॉप पर रहेंगे. ऐसे में फाइनल में यानी 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
IND vs PAK मैच में पहले दिन क्या हुआ?
जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व डे पर खेल वहीं से शुरू होगा, जहां पहला दिन खत्म हुआ था. यानी टीम इंडिया के लिए 24.1 ओवर के बाद मैच शुरू होगा. इसके अलावा अगर पहले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के पहले दिन की बात करें तो रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. शुभमन ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए. इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. अब यहीं से मुकाबला शुरू होगा.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 की टीम में अचानक होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, कप्तान-सिलेक्टर ने पहले नहीं दिया कोई भाव