भारत-पाक के अगले मैच के शेड्यूल का हुआ ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के इस मैदान पर भिड़ेंगी दोनों टीमे

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ind-vs-pak-matches-in-icc-champions-trophy-2025-will-be-played-in-lahore

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है. 9 जून को टी 20 विश्व कप 2024 में न्यूयॉर्क में दोनों टीमें भिड़ी थी. भारतीय टीम ने 6 रन से ये मैच जीत लिया था. इस हार के साथ पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुँचने की उम्मीद बहुत कम हो गई हैं.

अगर कुदरत का निजाम चाहेगा तभी पाकिस्तान सुपर 8 खेलेगी नहीं तो विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही उसका बाहर होना तय है. इसलिए इस विश्व कप में भारत-पाक (IND vs PAK) के दूसरे भिड़ंत की संभावना नहीं दिखाई देती है. फैंस को अब अगले इवेंट का इंतजार करना होगा और वो अगला इवेंट है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025), जो की पाकिस्तान में ही होनी है.

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू फाइनल

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना लगभग तय है. ऐसे में आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी पाकिस्तान पहुँचेगी.
  • सवाल ये है कि भारतीय टीम और पाकिस्तान कहां पर अपने मैच खेलेगी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान अपने मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेगी.
  • खबर ये भी है कि भारतीय टीम की सुरक्षा को देखते हुए उसके अधिकांश मैच का वेन्यू लाहौर ही रखा गया है.

पीसीबी ने तीन स्टेडियम चयनित किए हैं

  • पाकिस्तान में लाहौर, कराची, मुल्तान, रावलपिंडी ऐसे स्टेडियम हैं जहां अंतराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं.
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक बड़ा इवेंट है. इसके लिए स्टेडियम भी अंतराष्ट्रीय स्तर का और सारी सुविधाओं से लैस होना चाहिए.
  • ऐसे में पीसीबी ने इस आईसीसी इवेंट के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी का चयन किया है.
  • चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच इन्हीं तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मैच लाहौर में ही खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- OMN vs SCO: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के आगे ओमान ने टेके घुटने, ब्रैंडन मैकमुलेन ने तूफानी पारी खेल स्कॉटलैंड को दिलाई जीत

पाकिस्तान ने जीता था आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी

  • आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड में खेली गई थी. इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया था.
  • सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए फखर जमान के 114 रन की मदद से 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे.
  • जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में सिर्फ 158 पर ऑल आउट हो गई थी और मैच 180 रन के बड़े अंतर से हार गई थी. पाकिस्तान के लिए आमिर, हसन अली ने 3-3 और शादाब खान ने 2 विकेट लिए थे.
  • इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा विजेता पाकिस्तान है और अगले टूर्नामेंट में होस्ट होने के साथ ही उसपर अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करने का दबाव भी होगा.

ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत, तो जम्मू कश्मीर में हुए बम धमाके, सड़कों पर उतरे लोग, VIDEO वायरल

icc IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025