New Update
IND vs PAK: वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 आयोजन होना है. जिसके लिए टीमों ने प्रस्थान करना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क पहुंचकर अपनी तैयारियां जुट गई है. भारतीय टीम 5 जून के आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगी. जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना हाई-प्रोफाइल मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना होगा.
भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 9 जून को अमेरिका में खेला जाएगा. लेकिन, इस मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि आंतकी ग्रुप आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी ISIS ने बड़ी धमकी दें डाली है.
IND vs PAK मैच पर मंडराया आंतक का साया
- टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही है. लेकिन, ISIS भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) को अपना निशाना बनाया है.
- वह अच्छी तरह जानते हैं कि इस मुकाबले को देखने के लिए भारी दादात में फैंस मैच देखने स्टेडियम पहुंचते हैं.
- रिपोर्ट्स की माने तो इस्लामिक स्टेट ने डराने वाला संदेश भेजा है. जिसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट पर है.
- भारत पाक मैच से पहले फैंस लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि इस मैच का आयोजन सफलतापूर्व किया जा सके.
होस्ट देशों और शहरों के अधिकारियों ने कसी कमर
- टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज के प्रमुख शहरों में खेला जाना है. ISSI द्वारा मिली डरा देने वाली धमकी के बाद स्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स अर्ट मूड पर है.
- उन्होंने इस मामले पर उन अधिकारियों से संपर्क साध लिया है. जहां- जहां टीमें टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए जाएगी. वहां की स्थिति पर पूरी नजर रखी जाए.
- आंतकी संगठन से निपटने के लिए मेहमान टीमों को सुरक्षा देने की योजना बनाई जा रही है. ताकि ISIS किसी भी तरह की कोई गतिविधी को अंजाम ना दे सके.
न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में होगा IND vs PAK मैच
- अगर कोई भी क्रिकेट में थोड़ी बहुत रूची रखता है तो वह कभी भी भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच को मिस नहीं करना चाहेंगे.
- भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद दोनों टीमों का 9 जून को टी20 विश्व कप 2024 में आमना-सामना होगा.
- यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह भारतीय समयनुसार शाम को 8 बजे से देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुटे रोहित-हार्दिक, आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले किया कड़ा अभ्यास, पूरी टीम ने बहाया पसीना