IND vs PAK: भारत बनाम पाक मैच देखने के लिए खर्च करनी होगी की करोड़ों की कीमत, टिकट का दाम सुन पीट लेंगे अपना सिर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 Ind vs Pak match ticket price reaches Rs 1.86 crore

IND vs PAK: टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) इस साल जून में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 2 जून से हो रही है. आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को विश्व कप की मेज़बानी का ज़िम्मा दिया है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को कुल 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है. मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान भी लीग स्टेज में एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे, लेकिन इस मैच का टिकट करोड़ों रुपये में बिक रहा है. महा-मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए आपको कितनी कीमत खर्च करनी होगी आइये जानते हैं.

IND vs PAK मैच के टिकट की कीमत छू रही आसमान

publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि भारत और पाक (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले का टिकट तुरंत ही बिक गया. हालांकि अब इस मैच का टिकट ब्लैक में टिकट बेचने वाली वेबसाइट स्टबहब और सीटगीक पर उपलब्ध है. हालांकि टिकट की कीमत आसमान छू रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो टिकट का दाम 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बता दें कि आईसीसी की वेबसाइट पर सबसे सस्ता टिकट 497 रुपये का था, जबकि सबसे महंगा टिकट 33,148 रुपये का था, लेकिन टिकट विंडो खुलते ही सारे टिकट सोल्ड हो गए औरअब अन्य वेबसाइट करोड़ों में ब्लैक टिकट बेच रही हैं.

1.86 करोड़ तक पहुंची टिकट की कीमत!

IND vs PAK

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेल में वीआईपी टिकट की कीमत तकरीबन 33.15 लाख रुपये के आस पास पहुंच गई है. इसके अलावा अन्य शुल्क जोड़ कर टिकट का दाम करीब 41.44 लाख पहुंच गया है. स्टबहब वेबसाइट पर भारत पाक (IND vs PAK) मैच का टिकट सबसे सस्ता टिकट 1.04 लाख रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा सीटगीक वेबसाइट पर सबसे महंगा टिकट 1.86 करोड़ का बिक रहा है. दोनों देशों के बीच महामुकाबला 9 जून से खेला जाना है. इसके अलावा भारत और कनाडा के बीच होने वाले मैच का भी टिकट सोल्ड हो गया है.

रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी भारतीय टीम

IND vs PAK Toss World Cup 2023

टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेने वाली है. खुद इस बात का खुलासा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया था. कोच राहुल द्रविड़ और अन्य स्टाफ के लिए भी ये आखिरी इवेंट माना जा रहा है. विश्व कप 2023 के बाद से राहुल द्रविड़ और अन्य स्टाफ पर बोर्ड ने भरोसा जताया था और उनके कॉन्ट्रैक्ट को टी-20 विश्व कप 2024 तक के लिए आगे बढ़ाया था.

ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हार

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

bcci icc Rohit Sharma IND vs PAK jay shah T20 World Cup 2024