16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया की भिड़ंत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। लेकिन फैंस जिस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो है भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK)। फैंस हमेशा इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने के लिए बेताब रहते हैं। यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा, वहीं इस भिड़ंत से पहले फैंस के दिल में यह सवाल उठ रहा होगा कि अगर यह मैच बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो क्या होगा? तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति में मैच का निर्णय कैसे लिया जाएगा....
IND vs PAK: जब मैच बारिश से धुल जाएगा तो ऐसे निकलेगा नतीजा!
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगी। लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक इस हाइवोल्टेज पर बारिश के काले बादल छाए हुए हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न में सुबह और शाम को बारिश होने की गुंजाइश है। ऐसे में अब सभी के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि अगर ये मैच बारिश से धुल जाता है तो इसका नतीजा कैसे निलेगा!
तो हम आपको बता दें कि आईसीसी के निर्देशानुसार अगर कोई मैच रद्द या टाई हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। वहीं सुपर-12 राउंड में जीतने वाली टीम को दो पॉइंट और हारने वाली टीम को जीरो पॉइंट मिलेंगे। वहीं ग्रुप में दो टीमों की पॉइंट बराबर हो जाते हैं तो इसका फैसला इसके अनुसार किया जाएगा कि टीम ने कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का कैसै रिकॉर्ड रहा।
IND vs PAK मैच में बदले के इरादे से उतरेगा भारत
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना आईसीसी के इवेंट में ही होता है। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते पिछले कई सालों से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। इसी वजह से फैंस भारत-पाक भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भारत ने टी20 विश्वकप में पाकिस्तान का सामना 6 बार किया है, जिसमें से उसने पांच मैच जीते और एक हारा।
पिछले साल विराट की कप्तानी में भारत को पाक से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत के अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा टीम के पास एशिया कप 2022 में मिली हार का बदला लेने का भी अच्छा मौका है।