IND vs PAK, Match Preview: पिछली हार का बदला लेने के लिए रोहित शर्मा खेलेंगे हर दांव-पेंच, जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK Match preview, predicted playing XI, head to head, pitch weather

भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। IND vs PAK मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जाएगा। हर बार की तरह बार फैंस इस बार भी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मौसम की वजह से इस ब्लॉकबस्टर पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रविवार को मौसम बिल्कुल साफ रहे। तो आइए IND vs PAK मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के बारे में आपको बताते हैं।

IND vs PAK: शमी ने दी इंडिया के गेंदबाजी को मजबूती

IND vs PAK

भारतीय टीम पिछले कुछ समय से सभी द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत रही है। हालांकि टीम एशिया कप 2022 का खिताब हासिल करने में फेल हुई। टीम ने ग्रुप चरण के सारे मुकाबले जीतने के बाद सुपर-4 में हार का सामना किया, जिसकी वजह से उसे फाइनल मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने की हर मुमकिन कोशिश करेगी।

भारतीय टीम का बल्लेबाज क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है। उसके पास 800 से अधिक रन के साथ सूर्यकुमार यादव सफल बल्लेबाज हैं। इनके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं फैंस की पैनी नजरें रोहित पर होगी, क्योंकि वह पिछले कुछ मैच में टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

जिसके बाद अब प्रसंशकों को उम्मीद होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पुरानी फॉर्म दिखा सकते हैं। दूसरी ओर इस मैच से पहले टीम डेथ ओवर्स में कमजोर नजर आ रही थी। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम की इस कमजोरी का भी अंत कर दिया है।

मध्यक्रम हो सकता है पाक टीम की कमजोरी

India vs Pakistan

मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हो गई है। उनकी वापसी से पाक टीम के गेंदबाजी क्रम को खासी मजबूती मिलेगी। पिछले साल वह अकेले खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोर दिया था।

घुटने की चोट के चलते उन्हें एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वह टी20 विश्वकप खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में पाकिस्तान टीम के फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि वह एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर टीम को जीत दिलाए।

वहीं टीम के बल्लेबाजों ने भी बड़े मुकाबले के लिए टीम की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि पाक टीम का अनुभवहीन मध्यक्रम भारत के खिलाफ चिंता का विषय हो सकता है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में पाक के मध्यक्रम की परीक्षा होगी। लेकिन टीम के पास शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए बाबर और रिजवान मौजूद हैं।

IND vs PAK: पिच रिपोर्ट

melbourne stadium

भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड में होगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की अगर बात की जाए तो इसमें अब तक 15 T20I मुकाबले खेले गए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिकांश मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस ग्राउंड की पिच की बाउंड्री थोड़ी लंबी है, जिसकी वजह से फील्डिंग करने वाली टीमों के पास रन बनने से रोकने का मौका होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।

IND vs PAK: वेदर रिपोर्ट

IND vs PAK

पिछले कुछ दिनों से जो विषय चर्चों में है, वो है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान मेलबर्न स्टेडियम का मौसम। दरअसल, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हाइवोल्टेज मुकाबले में बारिश होने की संभावना है। इस महामुकबले में बारिश विलेन का रोल निभाने वाली है। इस समय मेलबर्न में कभी मूसलधार बारिश हो रही तो कभी बारिश की एक बूंद भी नहीं गिर रही। इस वजह से फैंस इस असमंजस में है कि इस मैच में बारिश होगी या नहीं!

तो आपको बता दें कि ताजा अनुसार लगातार छह घंटों तक बारिश होने के बाद अब बारिश थम गई है। हालांकि वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की गुंजाइस महज 20 प्रतिशत ही है। वहीं तापमान 21 डिग्री से 13 डिग्री तक रहेगा। 23 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी।

IND vs PAK के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

IND vs PAK 2022 - Team India Threat

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) नियमित एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में नहीं है। भारत-पाक ने दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण लंबे समय से एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। अब तक भारत और पाकिस्तान ने अब तक 11 मैच खेले हैं।

भारत 11 में से 8 गेम जीतकर पाकिस्तान पर हावी हुई है। दोनों पक्षों के बीच खेले गए पिछले 5 टी 20I मुकाबलों कि बात की जाए तो भारत ने 3 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 2 मैच। हालांकि पिछले साल टी20 विश्वकप में भारत को पाक टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

यहां देख सकते हैं IND vs PAK के बीच की भिड़ंत

IND vs SA 5th T20 Live Streaming on disney hotstar

टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा और कुछ अलग प्रसारक हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैचों का प्रसारण करेंगे। हालांकि भारत में भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा।

इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। ये मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस के लिए सिक्के शाम 1 बजे उछाला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान में पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान में टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर हैं।

IND vs PAK मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

ind vs pak predicted playing XI

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI: बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली खान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

team india Rohit Sharma indian cricket team IND vs PAK