एशिया कप 2023 से पहले 20 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, दोनों देशों के बोर्ड ने दी मंजूरी, जानिए कहां होगा मैच

Published - 05 Aug 2023, 06:43 AM

IND vs PAK: एशिया कप 2023 से पहले 20 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कहां होगा मैच

IND vs PAK: 2 सितंबर का दिन हर एक क्रिकेट प्रेमी के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि इस दिन एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। जहां प्रशंसक इस क्लैश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वहीं अब इन फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, 20 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना होने जा रहा है, जिसके लिए दोनों टीम के खिलाड़ी लंदन रवाना होंगी।

IND vs PAK: 20 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Ind vs pak

लंदन में 18 से 27 अगस्त के बीच विश्व दृष्टिबाधित खेल खेले जाने हैं, जिसका हिस्सा भारतीय महिला और पुरुष टीम भी होंगी। पुरुष टीम की अगुवाई अजय कुमार रेड्डी इलुरी करेंगे, जबकि महिला टीम की कमान वर्षा उमापति के हाथों में होगी। मेन्स ब्लाइंड क्रिकेट टीम 14 अगस्त को इस टूर्नामेंट के लिए बर्मिंघम पहुंचेगी। पुरुष खिलाड़ी एक दिन बाद स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद अभ्यास मैच खेलेंगे। हालांकि, महिला टीम 17 अगस्त को टूर्नामेंट के लिए रवाना होगी।

दोनों टीम 20 अगस्त को अपना-अपना पहला मैच खेलेगी। पुरुष टीम के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (IND vs PAK) के ख़िलाफ़ मैच खेलकर होगी, तो वहीं महिला टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी। लिहाज़ा, इस तरह क्रिकेट प्रेमी भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबले का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Aakash Chopra ने किया था ख़ास अनुरोध

Aakash Chpora

ग़ौरतलब है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हाल ही में सभी से एक साथ आने और बर्मिंघम में इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स 2023 में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीमों (पुरुष और महिला दोनों) का समर्थन करने का अनुरोध किया था।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस मामले को लेकर कहा था कि विश्व खेल 2023 बर्मिंघम में भाग लेने के लिए तैयार भारत की पुरुष और महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीमों को हार्दिक बधाई। आइए इस महत्वपूर्ण यात्रा पर निकलते समय अपने भारतीय दल के प्रति अटूट समर्थन और उत्साह प्रदर्शित करें।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK aakash chopra Indian blind cricket team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर