फैंस के लिए खुशखबरी, 19 जुलाई को भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, शेड्यूल का हुआ ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs pak match in the asia cup 2023 will be held on 19 july

भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) का जुनून हर क्रिकेट प्रेमी के सिर चढ़कर बोलता है। जब भी ये दोनों टीम आमने-सामने होती हैं तो फैंस के अंदर एक अलग ही उत्साह नजर आता है। इसलिए हर साल फैंस आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार करते हैं ताकि वे भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट मैदान पर भिड़ते हुए देख सके। इसी बीच इन फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच खेला जाना है।

IND vs PAK: 19 जुलाई को होगा भारत-पाक महामुकाबला

IND vs PAK

क्रिकेट प्रेमी 15 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस दिन वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान  (IND vs PAK) का आमना-सामना होने वाला है। लेकिन इन फैंस के पास इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने का सुनहरा मौका है। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अंडर- 19 वर्ल्ड कप की तर्ज पर इमर्जिंग एशिया कप करवाने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट का आगाज 13 जुलाई से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा।

IND vs PAK: इस टूर्नामेंट में होगा आमने-सामने

Yash Dhull

एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप में कुल आठ एशियाई देश भाग लेंगे। भारत ए के अलावा अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, पाकिस्तान ए, श्रीलंका ए, नेपाल ए, ओमान ए और यूएई ए टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। भारत ए और पाकिस्तान ए (IND vs PAK) का आमना-सामना 19 जुलाई को होगा। भारतीय टीम की कमान डर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को सौंपी गई है। बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप 2023, 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित करने का फैसला किया है।

दो ग्रुप में बांटी गई टीम

publive-image

नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए को भारत ए के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को जगह मिली है। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। जिसके बाद इनके बीच दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए की शीर्ष टीम और ग्रुप बी के दूसरी स्थान की टीम के बीच होगा। इसके बाद ग्रुप-बी के टॉपर और ग्रुप-ए के दूसरे स्थान की टीम टक्कर होगी। जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी वो 23 जुलाई को फाइनल मैच खेलेगी।

इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारत-ए टीम

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (वीसी), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (सी), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

team india indian cricket team asia cup 2023 IND vs PAK IND vs PAK 2023