भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला अक्सर आपको सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिलता है. लेकिन अब आगामी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 28 अगस्त को क्रिकेट फैंस के लिए दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर से आमने सामने होंगे.
आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुए मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान से 10 विकेट की करारी हार मिली थी. अब भारतीय फैंस इस समय पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम विश्वकप में मिली हार का बदला एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में ले सकती है.
लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में रोड़ा बन सकते हैं।
1. विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज 'रनमशीन' कोहली ने करियर की शुरुआत से ही टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है. लेकिन पिछले कई महीनों से विराट कोहली की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है. आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है.
आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरा भी उनके लिए खराब सपने जैसा साबित हुआ.बिगड़ी हुई लय के चलते वेस्टइंडीज़ दौरे के अलावा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें आराम दिया गया है. अब एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में लगभग डेढ़ महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले कोहली की फॉर्म भारतीय टीम के चिंता का सबब बन सकती है.
पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ प्लेइंग-XI में चेज़ मास्टर कोहली की जगह पक्की है, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम अगर पाकिस्तान से टीम मैच हारती है तो कोहली की फॉर्म उसके लिए जिम्मेदार मानी जाएगी.
2. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जगह दी गई है. रवींद्र को टीम में आलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया है. लेकिन उनका मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है। टी20 इंटरनेशनल में जडेजा का हालिया प्रदर्शन देखें तो बल्लेबाज़ के तौर पर इंग्लैंड दौरे और उसके बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर उनका प्रदर्शन औसत रहा है.
अगर जडेजा की गेंदबाज़ी की बात करे इस मामले में वे बीते दिनों में बेहद साधारण रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले जबकि इंग्लैंड दौरे पर तो हरफनमौला खिलाड़ी एक विकेट भी नहीं चटका पाए. एशिया कप के लिए टीम को देखें तो पांचवें गेंदबाज़ के तौर पर जडेजा पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टीम इंडिया के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हो सकते है.
3. आवेश खान
भारतीय टीम के लिए हाल ही में अपना टी20 डेब्यू करने वाले आवेश खान के चयन को लेकर सभी को काफी हैरानी हुई है. युवाओं को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए तैयार करने की योजना के तहत आवेश को वेस्टइंडीज़ दौरे पर मौका दिया गया था लेकिन वो अपनी गेंदबाज़ी के कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पायें.
ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया जाना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है. कम अनुभवी होने के साथ-साथ उनका प्रदर्शन उम्मीद अनुसार नहीं रहा है. पाकिस्तान की शानदार बैटिंग लाइनअप के सामने शायद आवेश खान एक बार फिर से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हो.
भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेले जाने है. अगर टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो आवेश खान भारतीय टीम के लिए हार का बड़ा कारण साबित हो सकते है.