19 जुलाई को होने वाली है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखना है LIVE

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs PAK: 19 जुलाई को होने वाली है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखना है LIVE

IND vs PAK: एक तरफ जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का टकराव हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश एशिया कप 2024 में भिड़ने को तैयार है। कल यानि 19 जुलाई को श्रीलंका में भिड़ंत होने जा रही है। एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है, इस टूर्नामेंट में भी बतौर गतविजेता उतरने वाली है।

दूसरी ओर पाकिस्तान का प्रदर्शन औसतन रहा है। लेकिन जब भी भारत-पाकिस्तान भिड़ते हैं तो अंगारे बरसना तय है। आइए आपको बताते हैं कि आप ये मैच कब और कहां देख सकते हैं।

कैसे देखें IND vs PAK मैच लाइव

  • भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम कल यानि 19 जुलाई को श्रीलंका के दांबुला में भिड़ने वाली है।
  • भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है तो वहीं पाक की ओर से निदा डार कप्तानी करती हुईं नजर आएगी।
  • भारतीय समय के अनुसार इस मैच की भिड़ंत शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगी।
  • जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। अगर आप फ्री में मुकाबला देखना चाहते हैं तो मोबाईल पर ही देख पाएंगे।

IND vs PAK हेड टू हेड

  • हाल ही में दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर आई थी। 3 मैचों की टी20 सीरीज का नतीजा 1-1 पर खत्म हुआ। अब अगली चुनौती एशिया कप 2024 में है जहां हमेशा से ही भारत का दबदबा रहा है।
  • आखिरी बार साल 2022 में जब टूर्नामेंट खेला गया था तो टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत का रिकॉर्ड शानदार है।
  • अबतक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारत को जीत हासिल हुई थी। सिर्फ 2016 टी20 वर्ल्ड कप में एक मौका आया था जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2 रनों से हराया था।

IND vs PAK: एशिया कप 2024 के लिए दोनों टीमों का दल

भारतीय टीम:

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, सोभना आशा, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, संजीवन सजना, दयालन हेमलता।

पाकिस्तानी टीम:

  • निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद,ओमाइमा सोहैल, डायना बेग, तुबा हसन, गुल फ़िरोज़ा, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फ़ातिमा सना, आलिया रियाज़, सादिया इक़बाल, मुनीबा अली सिदरा अमीन और सैयदा अरूब शाह।

यह भी पढ़ें - टी20 से संन्यास लेने के बाद भी बड़ा खेला कर गए रोहित शर्मा, बिछाया ऐसा जाल, बर्बाद हो गया हार्दिक पांड्या का करियर

team india IND vs PAK asia cup 2024