भारत-पाक मैच के बाद इंग्लैंड में सुलगी आग, आपस में भिड़े हिंदू-मुस्लिम, सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर उतरी भीड़

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs PAK: Leicester Riots

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में 28 अगस्त रविवार को ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. वहीं इस मैच के बाद जमकर भारत में जश्न बना था. हालांकि इस मैच ने लंदन के लीस्टर शहर में दंगे कराने का काम करा है. इस रोमांचक मैच के बाद लीस्टर में हिंदुओ और मुसलमानों के बीच झड़प हो गई. जिसकी वजह से पूरे लीस्टर में बवाल मचा हुआ है.

IND vs PAK के मैच के बाद लीस्टर में हुए दंगे

IND vs PAK: Leicester city riots

आपको बता दें कि 28 अगस्त को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद लीस्टर में हिन्दू-मुस्लिम कट्टरपंथियों में काफी गुस्सा भरा था. जिसने बाद में दंगे का रूप ले लिया. शनिवार और रविवार रात को लीस्टर के मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच में जमकर झगड़ा हुआ. जब पुलिस मामले को सुलझाने आई तो उन पर कांच की बोतलों से हमला कर दिया.

इतना ही नहीं बल्कि लीस्टर में एक मंदिर पर भी हमला कर दिया. मंदिर के बाहर लगे भगवा झंडे को भी हटा दिया. ऐसे में मंदिर पर हुए हमले को लेकर लीस्टर पुलिस ने कहा कि,

"हम ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेंगे."

मुसलमानों ने रखा था विरोध प्रदर्शन

IND vs PAK: Leicester city protest

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुसलमानों ने शनिवार को लीस्टर सिटी में एक विरोध प्रदर्शन रखा था. जिसके लिए काफी पोस्टर भी तैयार किए गए थे. इसी बीच एक पोस्टर ऐसा भी था जिसने हिन्दू दल को उकसाने का काम किया था. पोस्टर पर लिखा था कि,

‘हम लेस्टा में उतरने जा रहे हैं. ताकि RSS के इन हिंदुत्व चरमपंथियों को यह दिखाया जा सके कि हमारी मुस्लिम और सिख महिलाओं तथा बच्चों और बुजुर्गों के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे.’

फेक पोस्ट के ज़रिए शुरू हुआ बवाल

IND vs PAK: Leicester, london

दरअसल, दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया पर एक फेक पोस्ट की वजह से विवाद शुरू हुआ था. जिसमें कहा गया था कि 3 हिन्दू युवकों ने एक मुस्लिम लड़की का अपहरण करने की कोशिश की है. वहीं इसके बाद जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू किया तो इसके जवाब में हिन्दू दल के लोगों ने भी मोर्चा निकालना शुरू कर दिया.

वहीं जब पुलिस मामले को शांत कराने पहुंची तो उन पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया. कब प्रदर्शन हिंसा में बदल गया पता ही नहीं चला. बहरहाल, लीस्टर में शांती बनाने के लिए पुलिस की तैनाती बड़ा दी गई है. वहीं लीस्टर पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को अपनी हिरासत में भी लिया है.

IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022