Kuldeep Yadav: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया का ट्रंप कॉर्ड माना जा रहा है. एशिया कप से ही शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप ने विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप ने विश्व कप में भी पाकिस्तान (IND vs PAK) के बल्लेबाजों को अपनी उंगली पर नचाया और इसमें उन्हें अपने सीनियर अश्विन का भी सहयोग मिला.
अश्विन के गुरुमंत्र ने किया कमाल
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी अच्छी कर रहे थे. उनकी गेंदों का सामना करने में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी मुश्किल का भी सामना करना पड़ रहा था लेकिन वे विकेट नहीं निकाल पा रहे थे. इसी बीच एक छोटा सा ड्रिंक ब्रेक टीम ने लिया जिसमें ड्रिंक के साथ भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज रवि अश्विन आए. अश्विन ने रोहित, विराट, राहुल, हार्दिक, बुमराह के साथ बातचीत की और अगले ही ओवर में कमाल हो गया.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1713149295057375620
एक ही ओवर में 2 विकेट
आर अश्विन के गुरुमंत्र का कमाल अगले ही ओवर में दिखा जब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बैक टू बैक दो विकेट निकाले. पाकिस्तान की पारी के 33 वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज साऊद शकील को एलबीडब्ल्यू आउट किया और इसके ठीक 4 गेंद बाद यानि ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया. मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिया.
विश्व कप 2023 में अबतक कुलदीप का प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में भारत के मुख्य स्पिनर के रुप में खेल रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम को निराश नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट, अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप 3 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं. विकेट के साथ ही वे काफी किफायती रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत को वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन बनाने के लिए युवराज सिंह ने भेजा अपना चेला, बीच टूर्नामेंट की एंट्री