ईशान किशन या शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, आंकड़ों से जानिए सच्चाई

Published - 09 Sep 2023, 10:18 AM

IND vs PAK: ईशान किशन या शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, आंकड़ों स...

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2023 का सफर मिला जुला रहा है. 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था तो नेपाल के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी बारिश की वजह से प्रभावित रहा था. टूर्नामेंट का सफर सुपर 4 में पहुँच गया है.

10 सितंबर को भारत को एक बार फिर बेहद महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. टीम में केएल राहुल की वापसी हो चुकी है जबकि ईशान किशन और शुभमन गिल के रुप में दो ओपनर बल्लेबाज पहले से ही टीम इंडिया में मौजूद हैं. ऐसे में आईए देखते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत कौन से दो बल्लेबाज करेंगे.

ये जोड़ी कर सकती है पारी की शुरुआत

Rohit Sharma-Shubman Gill

रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ही करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में ये दोनों बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे लेकिन नेपाल के खिलाफ इन दोनों ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी. इसलिए ओपनिंग जोड़ी के रुप में इनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा.

रोहित शर्मा का आखिरी 10 मैचों में प्रदर्शन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा मौजूदा दौर के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को अनेकों मैच जितवाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में तो उनका बल्ला नहीं चला था लेकिन नेपाल के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर उन्होंने अपने फॉर्म में होने के संकेत दिए थे. रोहित शर्मा ने अपने आखिरी 10 वनडे मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए कुल 395 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनसे भारत को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

शुभमन गिल का आखिरी 10 मैचों में प्रदर्शन

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नहीं चले थे और 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए थे लेकिन नेपाल के खिलाफ उन्होंने भी 62 गेंदों में 67 रन की नाबाद पारी खेली थी. भारत को उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद पाकिस्तान के खिलाफ भी है. गिल ने भी अपने आखिरी 10 वनडे मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 412 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत की दुआ मांगने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, करवाई खास पूजा, VIDEO वायरल

Tagged:

shubman gill IND vs PAK Rohit Sharma asia cup 2023