IND vs PAK: जानें एशिया कप के इतिहास में कौन है बेहतर ? किस टीम ने जीते ज्यादा मैच
Published - 15 Aug 2025, 04:32 PM | Updated - 15 Aug 2025, 04:37 PM

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, इससे पहले पूर्व में 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हुआ. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इस महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आइए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं किस टीम ने एशिया कप (Asia Cup) में बेहतर प्रदर्शन किया और कौन-सी टीमे ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं ?
IND vs PAK के बीच 14 सितंबर होगा मैच
एशिया कप (Asia Cup) एक ऐसा टूर्नामेंट है जो हर 2 साल में आयोजित किया जाता है. यह टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल के अधिन आता है. जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट में एशियाई टीमें ही हिस्सा लेती है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है.
इस टूर्नामेंट का सबसे हाइवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. हमेशी की तरह इस टूर्नामेंट भी में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
पृथ्वी शॉ पर बोर्ड हुआ मेहरबान, एशिया कप 2025 से पहले टीम में करवाई वापसी
IND vs PAK : एशिया कप में कौन-सी टीम हैं सबसे सफल
एशिया कप 2025 में भारत में भारत की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारत ने एशिया कप की गत चैंपियन टीम है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में खेले गए एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया है.
इसी के साथ भारत एशिया कप सबसे ज्यादा यानी 8 बार टाइटल जीतने वाली टीम है. जबकि दूसरे पर श्रीलंका है. जिन्होंने 6 बार खिताब अपने नाम किया है. जबकि पाकिस्तान 2 टाइटल के साथ तीसरे स्थान पर है.
क्रम.सं | किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब | |
भारत | 8 | 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 |
श्रीलंका | 6 | 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 |
पाकिस्तान | 2 | 2000, 2012 |
किस टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच ?
एशिया कप 2025 का इस बार टी20 प्रारूप में होगा. ऐसा तीसरी बार होने जा रहा है कि जब इस प्रारूप में एशिया कप का आयोजन होगा. बता दे एशिया कप 2025 से पहले सिर्फ 2 बार ही ये टूर्नामेंच टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. पहली बार 2016 में और दूसरी बार 2022 में. बाकी सभी 14 एडिशन वनडे फॉर्मेट में आयोजित हुए हैं.
यह बात तो स्पष्ट हो गई कि भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 8 टाइटल जीते हैं. अब बात करते हैं कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) में कौन टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं? एशिया कप के हेड टू हेड पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत (India) 10 और पाकिस्तान (Pakistan) ने 6 मैच जीते हैं. जबकि 3 मैच का कोई रिजल्ट हासिल नहीं हुआ. यहां भी भारत का ही पलड़ा भारी दिख रहा है.
Asia Cup Schedule 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
तारीख | मैच | समय (IST) | स्थान |
10 सितंबर 2025, बुधवार | भारत बनाम यूएई | शाम 7:30 बजे | दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई |
14 सितंबर 2025, रविवार | भारत बनाम पाकिस्तान | शाम 7:30 बजे | दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई |
19 सितंबर 2025, शुक्रवार | भारत बनाम ओमान | शाम 7:30 बजे | शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी |
Tagged:
IND vs PAK head to head Asia Cup 2025 IND vs PAK 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर