WCL 2024 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इरफान-युवराज के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, तिरंगा ओढ़ मनाया जश्न, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WCL 2024

शनिवार को खेले गए वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 (WCL 2024) के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को रौंदकर खिताबी जी दर्ज की। बर्मिंघम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें युवराज सिंह एंड कंपनी शानदार लय में नजर आई, जिसके चलते टीम WCL 2024 की चैंपियन बनने में सफल हुई। खिताब जीत जाने के बाद इंडिया चैंपियंस टीम खुशी से झूमती दिखी। इस बीच, पठान ब्रदर्स तिरंगे में लिपटे नजर आए। भारत के सेलिब्रेशन से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

WCL 2024: पठान ब्रदर्स ने तिरंगा ओढ़कर मनाया जश्न

  • इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) का रोमांच खत्म हो गया है। 13 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया।
  • युवराज सिंह की टीम ने पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देकर खिताबी जीत दर्ज की। बर्मिंघम में टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला हुआ, जिसको भारतीय खिलाड़ियों ने पांच विकेट से अपने नाम किया।
  • इसके बाद पूरी टीम जोरों-शोरों से जश्न मनाती नजर आई। इरफान पठान ने विनिंग फॉर जड़ा और कप्तान युवराज सिंह के पास गले मिलने पहुंचे। इस बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे भारतीय फैंस बेहद ही खुश है।

विनिग फॉर जड़ इरफान पठान ने किया मैच का अंत

  • दरअसल, चैंपियंस बन जाने के बाद पठान ब्रदर्स तिरंगा लिपटे नजर आए। इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भारत का झण्डा ओढ़कर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया।
  • इन दोनों के इस जेस्चर ने भारतीय फैंस के दिलों को जीत लिया। अंत में पूरी टीम ने एकसाथ मिलकर ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए।
  • वहीं, इरफान पठान ने अपने भाई यूसुफ पठान के साथ एक फ़ोटो शेयर किया, जिसमें दोनों ने ट्रॉफी पकड़ी है। फ़ोटो साझा करते हुए इरफान पठान ने कैप्शन में लिखा कि, "पठान घर में एक और ट्रॉफी आ गई।"

भारत ने जीता WCL 2024 का खिताब

  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान चैंपियंस ने शोएब मलिक की 41 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन का टारगेट सेट किया।
  • जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। इसी के साथ युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम WLC 2024 का टाइटल जीतने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: IND vs SL दौरे होने से शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, हेड कोच ने अचानक सौंपा इस्तीफा, मच गई खलबली

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

yuvraj singh Irfan Pathan IND vs PAK WLC 2024