'कई टीवी टूटने से बच गए..', भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद इरफान पठान ने कर दिया ट्रोल, दिया ऐसा बयान लग सकती है मिर्ची

Published - 03 Sep 2023, 05:53 AM

ind vs pak irfan pathan troll pakistan after ind vs pak match abandoned by rain

Irfan Pathan: भारत बनाम पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। कैंडी में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। उधर, बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी। दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया। हालांकि मैच रद्द होने का बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने पाकिस्तानियों से मजे ले लिए।

Irfan Pathan ने मैच रद्द होने के बाद टीम को कर दिया ट्रोल

Irfan Pathan

भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan)ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया। उन्होंने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट किया। इरफान ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए'। बता दें कि ये पहली बार नहीं जब पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कमेंट कर पडोसी देश से मजे लिए हो। वह पहले भी ऐसा ही चुके है। इस वजह से वह सुर्खियों में भी रहते हैं।

फैंस ने भी दी प्रतिक्रिया

Irfan Pathan

आपको बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आईं। एक यूजर ने लिखा, 'इरफान भाई ने पड़ोसियों की ड्यूटी लगा दी।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'आप बिल्कुल सही कह रहे हैं इरफान सर।' एक अन्य शख्स ने लिखा, जले घाव पर नमक क्यों छिड़क रहे हो?

इसके अलावा मैच की बात करें तो भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने के बावजूद पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट के सुपर फोर राउंड में क्वालिफाई किया। इस राउंड में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा को सोमवार को आयोजित भारत बनाम नेपाल मैच जीतना होगा। शनिवार को हुए मैच में भारत की पारी 48.5 ओवर में 266 रन पर ढेर हो गई. यह विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन है, ऐसा माना जा रहा है।

ऐसा था भारत और पाकिस्तान मैच का हाल

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 90 गेंदों पर 87 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की नाकामी की शर्मिंदगी पर पर्दा डालते हैं। भारत ने एक समय 66 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। फिर हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने टीम की कमान संभाली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी बनी। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा अब किसी हाल में नहीं देंगे मौका

Tagged:

IND vs PAK team india Irfan Pathan indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.