VIDEO: 18 साल बाद पाकिस्तान को देख खौला इरफान पठान का खून, रफ्तार भरी गेंद से उखाड़ी युनिस खान की गिल्ली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Irfan Pathan ने 18 साल पहले की कहानी दोहराई, अपनी लहराती गेंद से युनिस खान को किया चारो खाने चित्त

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) पाकिस्तान में फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. इरफान भी कॉमेट्री के दौरान पाक प्लेयर्स की खिंचाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ते. जिसके बाद ट्रोलर्स की फौज उनके पीछे हाथ धोकर पड़ जाती है.

लेकिन, इस बार इरफान पठान (Irfan Pathan) ने उन्हें  ऐसा करने का मौका नहीं दिया. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पठान की आग उगलती गेंदबाजी का कहर देखने को मिला, उन्होंने 18 साल पहले की कहानी को दोहराते हुए उसी स्टाइल में पाक बल्लेबाज युनिस खान (Younis Khan) को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Irfan Pathan स्विंग के सामने युनिस खान ने टेके घुटने

  • टीम इंडिया ने साल 2006  यानी करीब 18 साल पहले पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हैट्रिक लेकर पाक सरजमीं पर भूचाल सा ला दिया था.
  • उन्होंने पहले ओवर की तीन गेंदों पर लमान बट्ट, यूनिस और फिर मोहम्मद यूसुफ अपना शिकार बनाया और हैट्रिक पूरी.
  • कराची के मैदान पर युवा इरफान की स्विंग गेंदाबाजी पर पाक बल्लेबाज डांस करते दिखें थे.
  • ऐसा ही कुछ नजारा वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में देखने को मिला.
  • उन्होंने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज युनिस खान को क्लीन बोल्ड कर दिया.
  • युनिस खान 18 साल बाद भी पठान की इनस्विंग गेंद को पढ़ नहीं पाए और बड़ा शॉट्स लगाने के चक्कर में गच्चा खा गए.

39 के पठान ने दिखाए 18 साल उम्र वाले तेवर

  • पाकिस्तान ने लीग मैच में भारत को करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद इंडिया चैंपियन का काफी मजाक मनाया गया था.
  • लेकिन, जब फाइनल में पाकिस्तान का भारत का सामना हुआ तो भारतीय टीम ने अपना पुराना तेवर दिखा दिए.
  • इस अहम मैच में इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी कसी हुई गेंदबाजी की. उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर आ रही थी.
  • कभी 18 साल की उम्र में घुंगराले वाल वाले पठान की गेंदबजी में धारक दिखती थी,  उन्होंने 3 ओवरों में महज 12 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया.

पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता खिताब

  • वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच 13 जुलाई को खेला गया.
  • पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. भारत को खिताब जीतने के लिए 157 रनों का लक्ष्या मिला.
  • जिसे इंडिया ने 20 ओवर में 5 गेंद शेष रहते हुए ही जीत लिया. इसी के साथ भारत ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: युवराज सिंह ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-XI, धोनी-बुमराह को किया बाहर, इस पाकिस्तानी को स्क्वॉड में किया शामिल

Irfan Pathan Younis Khan World Championship of Legends 2024 WCL 2024 Pakistan Champions vs India Champions