"पड़ोसियों के TV टूटने से बच गए", बारिश के चलते हार से बचा पाकिस्तान, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: "पड़ोसियों के TV टूटने से बच गए", बारिश के चलते हार से बचा पाकिस्तान, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

IND vs PAK: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर आमना-सामना हुआ. इस मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए.

हालांकि बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया. वहीं अब यह मैच रिजर्व डे यानी कल 24.1 ओवर से ही आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन फैंस इस रोमांचक मुकाबले का पूरा लुफ्त नहीं उठा सकें. बारिश ने सारे मैच का मजा किरकिरा कर दिया. यहीं कारण है दोनों मुल्कों फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तांग खिंचाई कर रहे हैं.

IND vs PAK मैच हुआ रद्द , रिजर्व डे पर होगा आगे का खेल

publive-image

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच दोनों मुल्कों के फैंस के लिए काफी खास होता है. फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए क्या-क्या जतन करते हैं जब जाकर उन्हें यह हाइवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है.

हालांकि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच देख पाना फैंस के लिए मुश्किल नजर आ रहा है. बारिश इन दोनों टीमों के मैच में विलेन की भूमिका अदा कर रही है. रविवार को कोलंबों में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बारिश में धूल गया. जिसके बाद फिर क्या था?

दोनों टीमों के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. भारतीय फैंस का कहना हैं कि बारिश ने बाबर आजम की इज्जत बचा ली, तो पाक फैंस का कहना था. पाकिस्तान कम बैक करने से चूक गई. फैंस बारिश को लेकर मजेदार ट्वीट और मीम्स शेयर कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे

https://twitter.com/EktaOfficel/status/1700838705802646000

https://twitter.com/Ruby_yadav01/status/1700899487915581836

यह भी पढ़ेIND vs PAK: बारिश के चलते 10 सितंबर का खेल हुआ रद्द, जानिए कब है रिजर्व-डे और कितने ओवर का होगा मुकाबला

asia cup 2023 IND vs PAK 2023