"TV तोड़ना शुरू करो पड़ोसियों",191 रन पर ताश के पत्तों की तरह बिखरा पाकिस्तान, भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: "TV तोड़ना शुरू करो पड़ोसियों",191 रन पर ताश के पत्तों की तरह बिखरा पाकिस्तान, भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

IND vs PAK: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोकि पूरी तरह टीम इंडिया के हित में साबित हुआ. हालांकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की. मगर बड़ी पारी नहीं खेल सकें.

इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद निच्चले बल्लेबाज प्रेशर हेंडल नहीं कर सकें. पूरी टीम बुमराह, सिराज और कुलदीप की घातक गेंदबाजी पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकीं और पहली पारी में 191 रनों पर सिमेट गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाजों की तारीफ में जमकर कसीदें पढ़े गए तो पाकिस्तान का  जमकर मजाक उड़ाया गया.

IND vs PAK: पाक बल्लेबाजों ने कटाई नाक

publive-image Iftikhar Ahmed

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनके इस फैसले के बाद कमेंट्री में आलोचना की गई थी. लेकिन हिटमैन ने अपनी कप्तानी से हर किसी को हैरान कर दिया. इस मैच में पाकिस्तान की टीम शुरुआत में काफी अच्छी दिख रही थी. क्योंकि पहले विकेट लिए 41 रनों की पार्टनशिप हुई.

जिसके बाद कप्तान बाबर आजम 50 और रिजवान 49 रनों की पारी खेलकर संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पाक टीम भारती गेंदबाजी के सामने बुरी तरह से बिखर गई.  क्योंकि 16 रनों के अंतराल में पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवा दिए थे. सउद शकील 6, इफ्तखार अहमद 4, शादाब खान 2 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत की और से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए  पाकिस्तान की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. बता दें सिराज 2, बुमराह 2, और पांड्या-कुलदीप ने भी 2-2 विकेट ली. भारत की शानदार गेंदबाजी के साथ सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की गई और पाकिस्तान का मजाक उड़ाया गया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ

https://twitter.com/RRR6107/status/1713159662743507390

यह भी पढ़े: ना बनाता है रन, ना चटकाता है विकेट, फिर भी IND vs PAK मैच खेला ये खिलाड़ी, अब वर्ल्ड कप 2023 से होगा बाहर!

IND vs PAK World Cup 2023 Iftikhar Ahmed