पाकिस्तान के आगे टीम इंडिया ने कटाई नाक, 5 विकेटों से मिली शर्मनाक मात, कप्तान बना हार की वजह

Published - 23 Feb 2024, 04:57 PM

IND vs PAK: पाकिस्तान के आगे टीम इंडिया ने कटाई नाक, 5 विकेटों से मिली शर्मनाक मात, कप्तान बना हार क...

IND vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 23 फरवरी से रांची में चौथे टेस्ट मैच का आगाज हुआ। मुकाबले के पहले दिन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के लिए मेहनत-मशक्कत कर रहे हैं, वहीं दुबई में भारत की नेत्रबधित टीम फ्रेंडशिप क्रिकेट टी20 सीरीज खेल रही है। अभियान के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान (IND vs PAK) के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

IND vs PAK: भारतीय टीम पर हावी हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

IND vs PAK

दुबई में ब्लाइंड यूएई के लिए भीम फ्रेंडशिप त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 22 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया। दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादेमी क्रिकेट ग्राउंड 1 पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दृष्टिहीन भारतीय टीम (IND vs PAK) ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक रन की पारी टी. दुर्गा राव ने खेली। उनके बल्ले से 61 रन निकलें, जबकि डी. वेंकटेश्वर के खाते में 49 रन दर्ज हुए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs PAK: भारत के हाथ लगी शर्मनाक हार

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई पकिस्तन टीम ने आसानी से 213 रन चेज़ कर लिए। शुरुआत में टीम को कई बड़े झटके लगे, लेकिन बदर मुनिर की 129 रन की तूफ़ानी पारी ने पाकिस्तान के लिए मैच जीतना काफी आसान कर दिया। भारत का कोई भी गेंदबाज उन्हें रन बनाने से नहीं रोक पाया। इस प्रदर्शन की बदौलत टीम ने पांच विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर भारत को धूल चटाई। बता दें कि वीरवार को देबराज (बी1), संजय (बी1) और मगुंटा साई (बी3) ने अपने करियर का पहला मुकाबला खेला। वहीं, यह मैच जीतकर पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK Pakistan Cricket Team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर