IND vs PAK: बारिश की आड़ में भारत ने निकाला पाकिस्तान का तोड़, 10 सितंबर को शाहीन-हारिस की रिमांड लेंगे ये 2 बल्लेबाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: बारिश की आड़ में भारत ने निकाला पाकिस्तान का तोड़, 10 सितंबर को शाहीन-हारिस की रिमांड लेंगे ये 2 बल्लेबाज

IND vs PAK: आखिरकार जिसका डर था वही हुआ. कैंडी में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश की जीत हुई. यह महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. लेकिन इस मैच के जरिए भारतीय बल्लेबाजों को पता चल गया कि वह कितने पानी में हैं.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन अंत में पाकिस्तान की उम्मीदों पर बारिश ने पारी फेर दिया. जिसकी वजह से बाबर एंड कंपनी को भारतीय गेंदबाजी को जज करने का मौका नहीं मिल सका.

बारिश की भेंट चढ़ा IND vs PAK मैच 

asia cup 2023

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में बारिश की वजह से रदद कर दिया गया. इस मैच में आख़िरकार इस मैच में बारिश को जीत मिली है दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाया. जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. हालांकि टीम इंडिया की पारी के समय भी बारिश ने दो बार खलल डाली. उसके बावजूद भारत ने हार्दिक-पांड्या की दमदार पारी के चलते 267 रन बनाए. हालांकि इस मैच में भी टीम इंडिया को बारिश के चलते हार का सामना नहीं करना पड़ा है, क्योंकि मौजूदा वनडे क्रिकेट में 267 रन का लक्ष्य आसानी से चेज किया जा सकता था.

हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने किया डटकर सामना

Asia Cup 2023: Hardik Pandya-Ishan Kishan Script History With Highest Fifth-wicket Partnership Against Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज का असली इम्तिहान हुआ. जिसमें पाकिस्तान तेज गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला. विराट कोहली और रोहित शर्मा शाहीन अफरीदी की रफ्तार का सामना नहीं कर पाए. लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने डटकर सामना किया. ईशान ने 81 गेंद में 82 और पांड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया. यह दोनों खिलाड़ी आगामी मैचों में पाकिस्तान की गेंदबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं.

क्या पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान?

publive-image

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच रदद होने से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारी नुकसान हुआ है? ये सवाल अपने आप में काफी कुछ बंया कर रहा है. ऐसा नहीं था 267 रनों के स्कोर कैंडी पाकिस्तान का बैटिंग लाइनअप आसानी से चेज कर लेता? क्योंकि कई मौके पर देखा गया हैं कि बाबर-और रिजवान के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम बड़े मैचों में प्रेशर नहीं झेल पाती है.

जिसका खामियाता उन्हें हार के रुप में भुगतना पड़ता है. अगर भारत के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ बैटिंग करने को मिल जाती तो कहीं ना कहीं उन्हें बुमराह, सिराज, शार्दुल को फेस करने का आइडिया हो जाता है. लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हुआ. अगर सुपर-4 में दोनों टीमें आसमे सामने होती हो इसका नुकसान पाकिस्तान को भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि अगली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली पाक के खिलाफ बेहतर तैयारी के साथ आएंगे.

यह भी पढ़ेएशिया कप 2023 के बीच टीम में पसरा मातम, दिग्गज क्रिकेटर की आचनक हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी

asia cup 2023 IND vs PAK