IND vs PAK: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI से अपने ही दोस्त को किया बाहर, गिल को दी एंट्री

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ind v pak india won the toss and elected to bowl first against pakistan in world cup 2023

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप 2023 में पहली भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रही है. इस मैच को लेकर सिर्फ इन दो देशों के फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया एक्साइटेड है. ये इस टूर्नामेंट का 12वां और दोनों टीमों का तीसरा और एक-दूसरे के खिलाफ पहला मैच है. इस मुकाबले की पहली गेंद 2 बजे फेंकी जाएगी. लेकिन उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इसके लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे और दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया, जो भारत के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs PAK: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में हुए ये बड़े बदलाव

IND vs PAK Toss World Cup 2023

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की राइवलरी से पूरी दुनिया वाकिफ है. इन दोनों टीमों का मुकाबला हो और फैंस के बीच उत्सुकता ना दिखे ऐसा कभी नहीं हुआ और इसका अंदाजा अहमदाबाद स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी से लगाया जा सकता है. दोनों टीमों के दर्शकों के साथ दुनियाभर से इस मैच को देखने के लिए फैंस अपने-अपने काम छोड़कर स्क्रीन के सामने बैठ चुके हैं. इंतजार मुकाबला शुरू होने का है. फिलहाल टॉस हो चुका है और भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

बात करें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो ईशान किशन को बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह अंतिम ग्यारह में शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. जबकि कप्तान बाबर आजम बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले में उतरे हैं. उन्होंने अपने पिछले मैच की विनर प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरना पसंद किया है.

इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों (IND vs PAK) टीमें

IND vs PAK Playing XI for world Cup 2023

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहु, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

Rohit Sharma Mohammed Shami babar azam shubman gill IND vs PAK World Cup 2023