IND vs PAK: एशिया कप 2023 का बिगुल कल 30 यानि अगस्त से बज जाएगा. आपको बता दें कि पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. हालांकि सबकी नजरें 2 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान पर होंगी. इस मैच के लिए दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं.
बताते चले कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच एशिया कप में भारत का पहला मैच होगा. इस वजह से भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. ऐसे में भारत के कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट इस मैच के लिए एक परफेक्ट प्लेइंग 11 उतारेंगे. इसका एक संकेत खुद राहुल द्रविड़ ने 29 अगस्त को प्रेस वार्ता के जरिए दे दिया है.
IND vs PAK मैच में बाहर होगा भारत का ये सुपरस्टार
पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को मौका मिलना तय है. मध्यक्रम की बात करें तो इस स्थान पर श्रेयस अय्यर और इशान किशन को मौका मिल सकता है. बता दें कि इशान किशन की जगह केएल राहुल टीम की पहली पसंद थे. लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की कि केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ उपलब्ध नहीं होंगे.
राहुल द्रविड़ ने कहा
राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल राहुल ठीक हो रहे हैं लेकिन वह पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. इसके बाद बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में मौजूद ईशान किशन की संभावना बढ़ गई है. पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) मैच के लिए अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा को मौका मिलना तय है. तो अक्षर पटेल और शार्दल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन खिलाड़ियों के आने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई आएगी.
तीन तेज गेंदबाजों को नहीं मिलेगा मौका
अगर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका दिया जाता है तो टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. वही स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप यादव को सौंपी जा सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें : कप्तान रह चुके इस खिलाड़ी का देश के बाद राज्य टीम से पत्ता हुआ साफ, 29 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास