IND vs PAK: पाकिस्तान को दूसरी बार पटखनी देने के लिए भारत की प्लेइंग-XI में बदलाव तय, इन 2 खिलाड़ियों पर हिटमैन खेलेंगे दांव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK: पाकिस्तान को दूसरी बार पटखनी देने के लिए भारत की प्लेइंग-XI में बदलाव तय, इन 2 खिलाड़ियों पर हिटमैन खेलेंगे दांव

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दूसरा मैच 4 सितंबर को उसी स्थान पर होना है जहां भारत ने एक हफ्ते पहले पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। बीते शुक्रवार हांगकांग को 155 रन से मात देने के बाद पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। दूसरी ओर भारतीय टीम अपने जीतने के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। ऐसे में दोनो टीमों के बीच होने वाला ये हाईवोल्टेज मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा। पाकिस्तान को एक बार फिर मात देने के लिए रोहित शर्मा हर पैतरे आजमाएंगे। आइए जानते हैं कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन....

IND vs PAK भिड़ंत में ये खिलाड़ी आ सकते हैं ओपनिंग करते हुए नजर

Rohit Sharma-KL Rahul

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ एक बार फिर मैदान में रोहित और राहुल की जोड़ी को मैदान में पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है। हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। जहां रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ टीम के लिए 18 गेंद में महज 12 रनों की पारी खेलकर नवाज का शिकार बने, वहीं हांगकांग के खिलाफ 21 रन बनाकर केएल आउट हो गए।

दूसरी ओर राहुल ने हांगकांग के खिलाफ 36 रन की पारी खेली, जबकि पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की विस्फोटक क्षमता से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। ये बल्लेबाज अगर मैदान में टिके रहते हैं तो अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। फैंस को उम्मीद है कि ये सलामी जोड़ी हांगकांग के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे और टीम की जीत में अहम योगदान देंगे।

मध्यक्रम में इस बदलाव के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम

Hardik Pandya- IND vs PAK

मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदार विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। तीसरे नंबर पर विराट कोहली एक बार फिर अपनी धाकड़ फॉर्म का दिखा सकते हैं, जो उन्होंने हांगकांग के खिलाफ दिखाई थी। उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में लंबे समय के बाद अर्धशतक जड़ा और 59 रनों की कमाल की बल्लेबाजी की। अगर पाकिस्तान के खिलाफ विराट चल जाते हैं तो टीम को मैच जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह शो स्टीलर रहे थे। उन्होंने मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 68 रनों की आतिशी पारी खेली थी। पांचवें नंबर के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या पर भरोसा जता सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यह साबित किया था कि वह गेंद और बल्ले, दोनों से ही आग उगलने में माहिर हैं। यदि ऐसा होता है तो ऋषभ पंत एक बार फिर से प्लेइंग-XI से बाहर किए जा सकते हैं।

ये खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

Dinesh Karthik

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अगर टीम इंडिया के फिनिशर की बात की जाए तो इस रोल में दिनेश कार्तिक नजर आ सकते हैं। वह टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर टीम की पारी का शानदार अंदाज में अंत कर सकते हैं। हालांकि उन्हें अभी किसी भी मैच में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन इस वक्त बेहद ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

डीके अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका साथ देने के लिए फिनिशर की भूमिका में अक्षर पटेल मैदान पर आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से उन्हें एशिया कप 2022 की मुख्य टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी कि वह टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ऐसे में वह टीम के लिए निचले क्रम में गेंदबाजी कर सकते हैं।

इन गेंदबाजों पर रोहित जता सकते हैं भरोसा

IND vs PAK: Hardik Pandya broke the pride of Pakistan team, took 3 wickets

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकते हैं। इन दोनों ही गेंदबाज को तेज गेंदबाजी में महारथ हासिल है। इन खिलाड़ियों में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की अद्भुत कला है। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे आवेश खान की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। अश्विन के अलावा रोहित के पास स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल हो सकते हैं। हालांकि युजवेंद्र अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन और कप्तान को उम्मीद होगी वह अपनी पुरानी फॉर्म दिखाए।

IND vs PAK मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

IND vs PAK IND vs PAK: Team India Playing XI vs PAK

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेकीपर/बल्लेबाज), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।

team india Pakistan Cricket Team IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022