भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के हाइवोल्टेज़ मुकाबले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हालिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हाईप्रोफाइल मैच की तारीख में बदलाव हो सकता है। सूत्रों की माने तो भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं। साथ ही आपको यह भी बताएंदे कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का यह मैच अब किस दिन खेला जाना है।
IND vs PAK: 15 अक्टूबर को कैंसिल हुई ये महाजंग!
दरअसल, आईसीसी ने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के लिए 15 अक्टूबर की तारीख तय की है। लेकिन इसी दिन से भारत में नवरात्रि शुरू होने वाली है और अहमदाबाद में ये त्योहार काफ़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जगह-जगह पर गरबा का आयोजन होता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच को रिशेड्यूल करने की सलाह दी थी। इसलिए अब बोर्ड ने इस मैच का दिन बदल दिया है। सूत्रों की मुताबिक 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ये हाइवोल्टेज़ मैच खेला जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
IND vs PAK: जल्द होगा नए शेड्यूल ऐलान
गौरतलब है कि हाल ही में BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि 2023 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी नए शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोमवार यानी 31 जुलाई को शेड्यूल जारी किया जा सकता है। 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक मार्की टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें कुल दस टीमें भाग लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
भारत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टेंटेटिव शेड्यूल
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम नीदरलैंड्स, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम श्रीलंका, 11 नवंबर, बेंगलुरू