IND vs PAK: रायडू की फिफ्टी ने बचाई भारत की लाज, WCL 2024 फाइनल में पाकिस्तान को पीटकर भारत बना चैंपियन

Published - 14 Jul 2024, 04:57 AM

IND vs PAK

13 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (WCL 2024) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें युवर सिंह की अगुवाई इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस (IND vs PAK) को चुनौती दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनुस खान की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में ही निर्धारित 157 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और IND vs PAK मैच में पांच विकेट से खिताबी जीत दर्ज की।

IND vs PAK: शोएब-अफरीदी भी नहीं बचा सके पाकिस्तान की लाज

  • बर्मिंघम के मैदान पर इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस (IND vs PAK) के बीच वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर यूनुस खान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • इस दौरान शोएब मलिक के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाजों ने सस्ते में अपने विकेट भारतीय गेंदबाजों को दे दिए।
  • 14 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने शरजील खान को अपने पहले विकेट के रूप में खोया, जो 12 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इसके बाद से ही टीम ने लगातार अंतराल में अपने विकेट खोने शुरू कर दिए।

अंबाती रायडू ने खेली तूफ़ानी पारी

  • सोहेब मकसूद 21 रन, कमरान अकमल 24 रन और मिस्बाह उल हक 18 रन के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान यूनुस खान और आमेर यमीन 7-7 ही बना सके।
  • शाहिद अफरीदी 4 रन और सोहेल तनवीर 19 रन पर नाबाद रहे। इंडिया चैंपियंस की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट झटकी। रंगनाथ विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने एक-एक विकेट निकली।
  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंडिया चैंपियंस (IND vs PAK) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। 34 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। आमेर यमीन ने रॉबिन उथप्पा को सोहेल खान के हाथों आउट करवाया।

IND vs PAK: भारत ने जीता खिताब

  • वह 10 रन बनाकर में कामयाब रहे। इसके बाद सुरेश रैना भी चार रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इस बीच अंबाती रायुडू ने धुआंधार बल्लेबाजी कर पारी को संभाला। उन्होंने 30 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
  • गुरकीरत सिंह 34 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में यूसुफ पठान और युवराज सिंह के बीच 42 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसके चलते टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया।
  • अंत में इरफान पठान (5) और युवराज सिंह (15) ने नौ रन की पार्टनरशिप कर इंडिया चैंपियन को खिताबी जीत दिलाई दी। इसी के साथ भारत ने 19.1 ओवर में 159 रन बना दिए। पाकिस्तान की ओर से ओमर यमीन ने दो विकेट झटकी।
  • सईद अजमल, वहाब रयाज और शोएब मलिक ने एक-एक विकेट ली। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: “अब तो आखिरी मैच में इनको…” 10 विकेट से जीतकर शुभमन गिल के सिर चढ़ा घमंड, 5वें मैच से पहले जिम्बाब्वे को दी चेतावनी

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Tagged:

Ambati Rayudu IND vs PAK yuvraj singh Shahid Afridi indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.