शनिवार यानी 22 अक्टूबर को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला खेलेगी। इस मुकाबले का फैंस पिछले कुछ महीनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK) से होने वाला है।
इस मैच पर फैंस की पैनी नजरे होंगी। भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि टीम पिछले साल विश्वकप में मिली हार का बदला ले। वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने इस समय काफी मजबूत नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि पाक के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI क्या हो सकते हैं.....
IND vs PAK: ये बल्लेबाज कर सकते हैं पारी की शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ अगर टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो इस रोल में केएल राहुल और रोहित शर्मा नजर आ सकते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मुकाबले में केएल ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के लिए 33 गेंदों पर 57 रनों की आतिशी पारी खेली थी। हालांकि फैंस की निगाहें कप्तान हिटमैन पर होगी। पिछले कुछ समय से वह आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए कोई खास पारी नहीं खेली। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि इस मैच में वह जमकर रन बनाए।
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों का बल्ला मचा सकता है तहलका
अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मध्यक्रम की बात की जाए तो कप्तान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आ सकते हैं। इसके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हिटमैन सूर्यकुमार यादव को भेज सकते हैं। सूर्या इस समय अपनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम के बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती देते हैं। वहीं पांचवें नंबर के लिए टीम के पास हार्दिक पांड्या बेहतर विकल्प होंगे। पांड्या अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
IND vs PAK: ये खिलाड़ी आ सकते हैं पारी का अंत करते नजर
फिनिशर के रोल में स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने पिछले कई मुकाबलों में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मैच जीते हैं। डीके ने कप्तान और कुछ द्वारा दिए गए सभी मौकों पर खुद को साबित किया है। ऐसे में पाक (IND vs PAK) के खिलाफ उनका खेलना तय है। वहीं उनका साथ देने के लिए फिनिशर की भूमिका अक्षर पटेल निभा सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर टीम के पास हार्दिक पांड्या के अलावा अक्षर बेहतर ऑप्शन होंगे। ऐसे में पटेल भी टीम के लिए पारी का अंत कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर गेंदबाजी के लिए कप्तान जता सकते हैं भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की तस्वीर बिल्कुल साफ है। इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। अगर टीम के स्पिन विभाग की बात करें तो भारत की तरफ से पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ इस रोल में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। चहल टीम के लिए मुख्य स्पिनर के रूप में खेलेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के कंधों पर हो सकती है। बता दें कि कंगारू टीम के लिए शमी ने डेथ ओवर्स में गजब की गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनका आखिरी ओवर में गेंदबाजी करना लगभग तय है।
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।