IND vs PAK: पाकिस्तान को देखते ही भूखे शेर बन जाते हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, आंकड़े दिखा रहे हैं आईना!

Published - 25 Aug 2022, 04:48 PM

खूब जमेगा रंग जब एक दूसरे केआमने-सामने होंगे ये 6 खिलाड़ी, IND vs PAK मुकाबले का मजा हो जाएगा दोगुना

27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप में फैंस एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखेंगे। फैंस को इन दोनो टीमों के बीच का मुकाबला काफी पसंद आता है। बड़ा मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा।

दोनों टीमों ने मजबूत टीमों को नामित किया है, जिसमें वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन पाक टीम (IND vs PAK) को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ धमाल मचाने वाले शाहीन अफरीदी को चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर जाना पड़ा।

पाक (IND vs PAK) टीम को गेंदबाजी क्रम में उनकी सख्त जरूरत थी, क्योंकि भारतीय टीम के बल्लेबाज पाक टीम (IND vs PAK) के खिलाफ हमेशा से ही तहलका मचाते हुए नजर आए हैं और इस बार चयनकर्ताओं ने ऐसे ही बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है जिन्होंने पाक के खिलाफ (IND vs PAK) खूब रन बटोरे हैं। इस बात की गवाही खुद इन बल्लेबाजों के आंकड़े दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि पाक के खिलाफ (IND vs PAK) किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए हैं।

IND vs PAK: टीम में शामिल इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

1. विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली भले ही इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हो, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ अगर किसी बल्लेबाज का बल्ला गरजा है तो वो हैं विराट कोहली का। वह पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक टी 20 रनों की सूची में शीर्ष स्थान पर है।

उन्होंने अब तक ग्रीन आर्मी के खिलाफ 7 टी20 मैच खेले हैं और विराट ने 77.55 की औसत से 311 रन बनाए हैं। वह टी20 में भारत बनाम पाकिस्तान संघर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। माना जाता है कि वह बल्लेबाजी क्रम में भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। पाक टीम के खिलाफ खिलाफ 78* के उच्चतम स्कोर के साथ विराट ने 3 अर्द्धशतक लगाए हैं।

2. रोहित शर्मा

Rohit Sharma- IND vs PAK

इस लिस्ट में एक और नाम शामिल है, जो रोहित शर्मा का है। मौजूदा भारतीय सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी सूची में जगह मिली है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के मैदान पर उतरता है, तो वह ग्रीन आर्मी के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा देता है।

रोहित ने 7 पारियों में 70 रन बनाए हैं, वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में खेल चुके हैं। हर प्रशंसक इस तथ्य से अवगत नहीं है कि शर्मा ने 2007 टी 20 विश्व कप के फाइनल में 16 गेंदों में 30 * की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीता था।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india IND vs PAK Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर