IND vs PAK: क्रिकेट खेलने वाले एशियाई देशों के लिए एशिया कप महत्व बहुत ज्यादा है. करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशिया कप का रोमांच इसलिए भी है क्योंकि इस टूर्नामेंट में एशिया कप दो बड़ी और ताकतवर टीमों भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलती है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी ये उम्मीद लगाकर बैठे थे कि उन्हें इन दोनों देशों के बीच 3 जोरदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं लेकिन फैंस को बारिश ने जोरदार झटका दिया है जिसका फायदा एक टीम को मिलने वाला है.
ये टीम बन सकती है पहली फाइनलिस्ट
एशिया कप 2023 के फाइनल की जंग काफी रोचक मोड़ में पहुँच गई है लेकिन अभी तक के समीकरण के आधार पर जो टीम फाइनल में सबसे पहले जगह बनाती हुई दिख रही है वो टीम पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे बारिश का सहारा भी मिल सकता है, जो टीम को फाइनल में पहुँचाने में मददगार साबित होगा. आईए समझते हैं कि कैसे पाकिस्तान एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम हो सकती है.
यह टीम होगी पहली फाइनलिस्ट
एशिया कप सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान 2 अंक हासिल कर चुकी है. भारत के साथ 10 सितंबर को खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं किया जा सका है और 11 सितंबर यानि रिजर्व डे को खेला जाना है. अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश आई तो मैच को स्थगित कर 1-1 अंक भारत पाक में बांट दिए जाएंगे. 1 अंक के साथ पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे. पाकिस्तान का अगला मैच श्रीलंका से है जिस पर बारिश का खतरा है. अगर ये मैच पाकिस्तान जीतती है तो दो अंक मिलेंगे और कुल अंक 5 हो जाएंगे. हारती है तो 3 ही रहेंगे लेकिन अगर बारिश ने बाधा डाली तो पाकिस्तान को 1 अंक मिलेंगे और वो 4 अंक के साथ फाइनल में पहुँच जाएगी.
बांग्लादेश लगभग बाहर, भारत-श्रीलंका का ये है समीकरण
एशिया कप 2023 के फाइनल की दौर से बांग्लादेश बाहर हो चुका है. बांग्लादेश सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच गंवा चुका है. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल के लिए कड़ा संघर्ष है. श्रीलंका अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिला जीत 2 अंक ले चुका है उसे अभी भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. वहीं भारत को पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इन सभी मैचों पर बारिश का खतरा है. इसलिए श्रीलंका और भारत के बीच फाइनल में कौन जगह बनाएगा ये दोनों टीमों के प्रदर्शन के साथ साथ बारिश पर भी निर्भर करता है.