T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs PAK Highlights: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका

IND vs PAK Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को विश्व कप 2024 में मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत को गेंदबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम खासा कमाल नहीं कर सकी. ऋषभ पंत के अलावा भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े बल्लेबाज़ों का बल्ला फ्लॉप रहा. टीम इंडिया ने 19 ओवर के बाद 119/10 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 113 रनों पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाज़ों का इस मैच में दबदबा देखनो को मिलेगा.

IND vs PAK Highlights: भारत- 119/10

1 से 6 ओवर|| भारत- 50/2

  • विराट कोहली के रूप में भारत को पहला झटका लगा. नसीम शाह ने विराट को 1.3 ओवर में ही पवेलियन लौटाया. वे 3 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए.
  • रोहित शर्मा भी 2.4 ओवर में आउट हुए. उन्हें शाहीन अफरीदी ने 13 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई.
  • 5.1 ओवर में ऋषभ पंत को जीवनदान मिला. मोहम्मद आमिर के ओवर में इफ्तिखार अहमद ने कैच छोड़ा.

IND vs PAK Highlights: 7 से 15 ओवर||भारत-97/7

  • मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. 7.4 ओवर में नसीम शाह को दूसरी सफलता मिली. उन्होंने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. अक्षर ने 18 गेंद में 20 रनों की पारी खेली.
  • 11.2 ओवर में सूर्यकुमार यादव ने खराब शॉट खेला और हारिस रऊफ ने उन्हें आउट किया.
  • शिवम दुबे ने भी 13.2 ओवर में पवेलियन की राह लौट गए. उन्हें नसीम शाह ने आउट किया.
  • मोहम्मद आमिर को पहली सफलता मिली. आमिर ने ऋषभ पंत को अपना निशाना बना लिया.
  • रवींद्र जडेजा अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए. उन्हें आमिर ने 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.

15 से 19 ओवर|| भारत-119/10

  • हार्दिक पंड्या का सब्र का बांध टूट गया. वे 17.4 ओवर में हारिस रऊफ को आउट हुए. पंड्या ने 12 गेंद में 7 रनों की पारी खेली.
  • 17.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह अपनी पहली ही गेंद पर आउट हुए. वे भी गोल्डेन डक का शिकार हुए.
  • 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का कीला ढ़ह गया. अर्शदीप सिंह को बाबर और मोहम्मद रिज़वान ने मिलकर रन आउट किया. अर्शदीप ने 13 गेंद में 9 रन बनाए.

IND vs PAK Highlights: पाकिस्तान-113/7

1 से 6 ओवर|| पाकिस्तान- 35/1

  • पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने मिलकर धीमी शुरुआत दिलाई.
  • 2.4 ओवर में शिवम दुबे ने फाइन लेग की दिशा में बाबर आज़म का आसान कैच छोड़ दिया.
  • सिराज के पास 3.1 ओवर में कॉट एंड बोल्ड का चांस था लेकिन उन्होंन गंवा दिया.
  • जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को पहलो झटका दिया. उन्होंने कप्तान बाबर आज़म को 13 रनों पर 4.4 ओवर में चलता किया.

7 से 15 ओवर|| पाकिस्तान- 83/4

  • हार्दिक पंड्या ने 8.1 ओवर में रन आउट करने का मौका गंवा दिया. वो उस्मान खान को डायरेक्ट विकेट पर गेंद मार रन आउट कर सकते थे.
  • अक्षर पटेल ने 10.1 ओवर में उस्मान खान को पवेलियन की राह दिखा दी. उस्मान ने 15 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए.
  • 12.2 ओवर में हार्दिक पंड्या ने फखर ज़मान को आउट कर दिया. उन्होंने 8 गेंद में 13 रनों की पारी खेली.
  • मोहम्मद रिज़वान को जसप्रीत बुमराह ने 14.1 ओवर में क्ली बोल्ड कर दिया. उन्होंने 44 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.

15 से 20 ओवर|| पाकिस्तान-113/7

  • 16.3 ओवर में हार्दिक पंड्या ने शादाब खान का विकेट लेकर दबाव बनाया. शादाब ने 7 गेंद में रन बनाए.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद छक्का मारने के प्रयास में रन आउट हुए. उन्होंने 9 गेंद में 5 रनों की पारी खेली.
  • अर्शदीप सिंह ने 19.1 ओवर में घातक गेंद डाल इमाद वसीम को अपना निशाना बनाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. इमाद ने 23 गेंद में 15 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

Rohit Sharma babar azam IND vs PAK PAK vs IND T20 World Cup 2024 IND vs PAK Highlights