IND vs PAK HEAD TO HEAD RECORD: अब तक किस टीम का रहा हैं पलड़ा भारी? जानें कागजों में क्या कहते रिकॉर्ड्स

Published - 11 Sep 2025, 06:55 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:38 PM

IND vs PAK, HEAD TO HEAD RECORD: Which team has had upper hand so far? Know what records say in papers

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने यूएई को पूरे 9 विकेट से मात दी है। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विरोधियों को परेशान कर दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच (IND vs PAK) को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में किसका पलड़ा भारी रहा है। दोनों खिलाड़ी कांगजों में किस टीम का पलड़ा भारी है। क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स? जानिए...

ये भी पढ़ें- यूएई के खिलाफ अपने प्रदर्शन का कुलदीप यादव ने इस शख्स को दिया क्रेडिट, सूर्या-गंभीर को किया इग्नोर

IND vs PAK: किस टीम का पलड़ा रहा है भारी

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच (IND vs PAK) में 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला है। हम जानते हैं कि एशिया कप का आयोजन टी-20 और वनडे फॉर्मेट में होता है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से 2023 साल के मध्य कुल 15 मैच वनडे मैच हुए हैं। जहां भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। साथ ही दो मैच बेनतीजा रहे हैं।

इसी के साथ ही एशिया कप के टी20 फॉर्मेंट में टीम इंडिया ने तीन में से दो मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया है। वहीं, अगर वनडे और टी-20 मैच दोनों की मिलाकर बात करें, तो कुल 18 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान को 6 मैचों में जीत मिली है जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

प्रारूप (Format) कुल मैच भारत की जीत पाकिस्तान की जीत बेनतीजा/ड्रॉ
वनडे (1984–2023) 15 8 5 2
टी-20 3 2 1 0
कुल (वनडे+टी20) 18 10 6 2

14 सिंतबर को खेला जाना है IND vs PAK मैच

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच (IND vs PAK) में एशिया कप 2025 का मैच 14 सितंबर को खेला जाना है। टीम इंडिया यूएई के खिलाफ पूरे 9 विकेट से जीत के बाद ये मैच खेलने वाली है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा। मैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। कई यूजर्स लगातार टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने की बात कह रहे हैं। हालांकि, इस मैच (IND vs PAK) को लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

कहां देख सकेंगे Asia Cup 2025 लाइव

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के सभी मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर होगा। साथ ही इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। बताते चलें, टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच में खेला जाएगा। इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्‍तान यूएई और ओमान शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड -

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में दिख रही ये 2 बड़ी कमी, इन्हें सबसे पहले सुधारने की जरुरत

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team Suryakumar Yadav asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को 10 में और पाकिस्तान को तीन में जीत मिली है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर के लिए तय हैं।