IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025 : क्रिकेट इतिहास की सबसे रोमांचक जंग के आंकड़े, जानें अब तक कौन किस पर रहा भारी?

Published - 23 Aug 2025, 07:12 PM | Updated - 23 Aug 2025, 07:27 PM

IND vs PAK Head to head in Asia cup 2025 : क्रिकेट इतिहास की सबसे रोमांचक जंग के आंकड़े, जानें अब तक कौन किस पर रहा भारी

IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है. टूर्नामेंट की शुरूआत 9 सितंबर से हो रही है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को सिर्फ 14 सितंबर का बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. इस दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 (IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025) में एक दूसरे के सामने होगी.

इस हाई-वोल्टेज मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. क्रिकेट के ऐतिहास में जब भी ये दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ तो फैंस को पैसा वसूल मैच देखने को मिला है. इस बार भी ऐशिया कप में भी कुछ ऐसा रोमांच देखने को मिल सकता है. आइए इस बड़े मुकाबले से पहले यह जान लेते हैं कौन टीम के आंकड़े बेहतर और कौन-सी टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है ?

India vs Pakistan squad analysis: कागजों में कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत? जानें दोनों की क्या है खूबियां और खामियां

IND vs PAK: 14 सितंबर को होगा महामुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी. जब-जब दोनों टीमें मैदान पर होती है तो ऐसा कहा जाता है कि दुनिया थम जाती है. क्रिकेट प्रेमी अपना काम-धंधा छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं.

वहीं ऐसा कुछ नजारा इस साल 14 सितंबर को देखने को मिल सकता है. इस दिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दोनों के बीच हाइवोल्टेज मैच खेला जाएगा. फैंस का दोनों टीमों के बीच दिल थाम देने वाला मैच देखने को मिल सकता है. साल 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई ने सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 223 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई थी. वही सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी अपनी ये दबदाब कायम रखना चाहेंगे.

IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025 : क्या कहते हैं आंकड़े

एशिया कप 2025 (IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025) में भारत और पाकिस्तान की टीमें 1984 से हिस्सा ले रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच एशिया कप कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत 10 मैचों में जीत मिली और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं पाकिस्तान की बात करे तो भारत के सामने सिर्फ 6 मैच जीते हैं. जबकि 10 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान 3 मैच ऐसे रहे जिनका कोई रिजल्ट हासिल नहीं हुआ. हेड टू हेड (IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025) के आंकड़े इस बात की गंवाई दे रहे हैं कि भारत का ही पलड़ा हमेशा से ही भारी रही है. इस बार भी पाकिस्तान के मुकाबले भारत की टीम काफी मजूबत नजर आ रही है. जिसे हरा पाना पाकिस्तान के बसकी बात नहीं है.

भारत ने एशिया कप की जीती 8 ट्रॉफियां

IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025: पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते जीते सिर्फ 2 टाइटल

पाकिस्तान की एशिया कप (IND vs PAK Head to Head in Asia cup 2025) में भारत के सामने एक ना चली है. जबकि पाकिस्तान अपने आप को भारत से बेहतर होने का ढिंढोरा पिटता रहता है. जबकि सच्चाई यह कि पाकिस्तान एशिया कप में सिर्फ 2 (2000, 2012) बार ही एशिया कप का खिताब जीती है. उनसे ज्यादा तो श्रीलंका ने 6 (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) टाइटल अपने नाम किए हैं.

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
10 सितंबर 2025, बुधवारभारत बनाम यूएईशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर 2025, रविवारभारत बनाम पाकिस्तानशाम 7:30 बजेदुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर 2025, शुक्रवारभारत बनाम ओमानशाम 7:30 बजेशेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

यह भी पढ़े : IND vs SA: तिलक वर्मा-शिवम दुबे बाहर, अय्यर-जायसवाल-सिराज की वापसी, अफ्रीका 20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

IND vs PAK head to head Asia Cup 2025 IND vs PAK Head to head in Asia cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ 19 मैच खेले हैं. जिसमें 10 जीत और 6 मैचों में हार मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 19 मैचों में सिर्फ 6 मुकाबले जीते हैं. जबकि 10 मैचों में शर्म नाक हार मिली.

भारत एशिया कप की सबस टीमों में से एक हैं. भारत ने 8 खिताब जीते हैं तो पाकिस्तान सिर्फ 2 बार ही खिताब जीतने में सफल हुई हैं.