पाकिस्तान के ये 2 छुपे रुस्तम टीम इंडिया के लिए बने मुसीबत, चुटकियों में कर सकते हैं काम-तमाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Pakistani Cricket Team - IND vs PAK

एशिया कप 2022 में IND vs PAK के बीच 28 अगस्त को महासंग्राम देखने को मिलेगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी  टक्कर देखने को मिलेगी. जैसा की हर बार देखने तो मिलता है. टीम इंडिया के पास पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने एशिया कप 15 सदस्यीय दल में कुछ ऐसे युवा और नए चेहरे को मौका दिया है जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं. चलिए जानते हैं उन 2 धुंरधर खिलाड़ियों के बारे में...

1. खुशदिल शाह

Khushdil Shah

पाकिस्तान टीम ने 27 साल के खुशदिल शाह (Khushdil Shah) को एशिया कप की टीम में शामिल किया है. खुशदिल कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाते हैं. इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का उद्देश्य साफ है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपना बैटिंग लाइन अप मजबूत करना चाहेगा, इसके अलावा शाह की मौजूदगी में अतिरिक्त गेंदबाज मिल जाता है. खुशदिल गेंदबाजी करते हुए अपनी फिरकी के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसाने का माद्दा रखते हैं.

अब बात खुशदिल शाह की बल्लेबाजी की कर लेते हैं. शाह भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि उनके पास बडे- बड़े हिट मारने की क्षमता है. साल 2020 में पाकिस्तान में टी-20 कप का आयोजन किया गया था. जिसमें खुशदिल ने अपनी बल्लेबाजी का लौहा मनवाया था. उन्होंने सिंध के खिलाफ 217 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 35 गेंदों में शतक लगाया और पाकिस्तान के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. अगर उन्हें एशिया कप में भारत के खिलाफ मौका मिलता है, तो रोहित एंड कंपनी को उनसे सावधान रहना होगा नहीं तो वो IND vs PAK मैच में टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं.

2. मोहम्मद हसनैन

Muhammad Hasnain Muhammad Hasnain

IND vs PAK के बीच 28 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के 22 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) सुर्खियों में बने हुए है. पिछले साल टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया को बैक फुट पर लाने वाले शाहीन अफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को मौका दिया गया है. हसनैन पाकिस्तान के लिए 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट झटके.

हसनैन के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह शाहीन अफरीदी से भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. उनके पास अफरीदी की तरह ही गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की कला है. सबसे दिलचस्प बात यह कि भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक युवा गेंदबाज का सामना नहीं किया है जो टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं.

Shaheen Afridi ind vs pak 2022 Asia Cup 2022 Muhammad Hasnain Khushdil Shah