एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला शुरू होने में सिर्फ चंद घंटों का समय ही बचा है. जिसके बाद दोनों टीमें खिलाड़ी एक दूसरे के सामने-सामने होंगे. इस मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर इंजरी के चलते इस टूर्नामेट से बाहर हो गए, लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने से पहले उनकी जगह पाकिस्तान दल में तेज गेंदबाज जुड़ गया है. क्या बाबर भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी को इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन है वो धुरंधर खिलाड़ी?
पाकिस्तान स्क्वाड से जुड़ा ये तेज गेंदबाज
भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक और झटका तब लगा, जब टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को ही उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हसन अली(Hasan Ali) के नाम के नाम पर मुहर लगा दी थी.
वहीं अब तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) पाकिस्तान दल में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच से कुछ घंटे पहले इसकी पुष्टि कर दी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आजम (Babar Azam) हसन को टीम इंडिया के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल करते है या नहीं. वैसे हसन उतनी अच्छी फॉर्म में नहीं है. जिसकी वजह से उनका भारत के खिलाफ उतरना मुश्किल माना जा सकता है.
IND vs PAK में किसका रहेगा पलड़ा भारी?
भारतीय टीम को एशिया कप बड़ा दावेदार माना जा रहा है. ये बात ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन और रिकी पोंटिंग पहले ही कह चुके है. इस बात का फैसला भी समय आने पर हो जाएगा. उससे पहले IND vs PAK के बीच खेले गए मुकाबलों पर एक नजर डाल लेते हैं.
दोनों टीमों के बीच इस उपमहाद्वीप टूर्नामेंट के दौरान 14 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 8 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है, वहीं 5 बार पाकिस्तान भारत को हराने में सफल रहा है. बता दें, पाकिस्तान ने आखिरी बार 2014 में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी, इसके बाद टीम इंडिया तीन बार अपने चिर-प्रतिद्वंदी को हरा चुका है. ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी इतिहास दोहरना चाहेंगी.