IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला बारिश की वजह से 10 सितंबर को पूरा नहीं किया जा सका था. बारिश की वजह से इस मैच को लंबे इंतजार के बाद स्थगित करना पड़ा था. ये मैच 11 सितंबर को पूर्व से निर्धारित रिजर्व डे पर होगा. इस मैच से पूर्व एक बड़ी घटना घटी है और एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी ड्रेसिंग रुम में होने के बावजूद अपनी टीम के लिए योगदान नहीं कर पाएगा. आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी और वो क्यों एक्शन में नहीं दिखेगा.
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
Haris Rauf
रिजर्व डे दिन भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच शुरु होने से पहले ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ मैच में पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. रिपोर्टों के मुताबिक हारिस रऊफ (Haris Rauf) की पसली में चोट है . उनकी समस्या ज्यादा न बढ़े इसलिए एहतियातन टीम मैनेजमेंट ने उनसे गेंदबाजी न कराने का फैसला लिया है.
IND vs PAK: गेंदबाजी हुई कमजोर
Haris Rauf
पाकिस्तान में हारिस रऊफ (Haris Rauf) का बड़ा महत्व है. शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर हारिस रऊफ पाक की गेंदबाजी को खतरनाक बनाते हैं. 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले रऊफ किसी भी टीम की बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पैदा करते हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ उनका गेंदबाजी न करना पाकिस्तान के लिए मुसीबत बढ़ाने वाला है.
सिर्फ 5 ओवर कर सके गेंदबाजी
Haris Rauf
10 सितंबर को बारिश बाधित मैच में भारतीय पारी में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 5 ओवर की गेंदबाजी की थी. 5 ओवर में रऊफ ने 27 रन दिए हैं हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिली है. देखना होगा उनके बचे हुए 5 ओवर को पाकिस्तान कैसे मैनेज करता है. बता दें कि हारिस ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट झटक भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें- न बनाए रन, ना चटकाए विकेट फिर भी विश्व कप 2023 की टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री, सेटिंग से बनाई जगह!