VIDEO: विकेट लेने के लिए हार्दिक पांड्या ने अपनाया टोटका, गेंद को लेकर पढ़ा ऐसा मंतर, अगली ही गेंद पर इमाम-उल हक लौटे पवेलियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Video hardik pandya did black magic to take imam-ul-haq wicket in ind vs pak match

Hardik Pandya: विश्व कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया को स्टार ऑलराउंडर और टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने बड़ी उम्मीद थी और बड़े मैच में हार्दिक टीम को कभी  निराश नहीं करते. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया. मैच के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक का विकेट लेने के लिए कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विकेट के लिए हार्दिक ने किया टोटका

Hardik Pandya Hardik Pandya

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की पारी का 13 वां ओवर लेकर हार्दिक पांड्या आए. स्ट्राइक पर बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) थे. ओवर की पहली गेंद पर रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर इमाम ने पांड्या को चौका मार दिया. तीसरी गेंद डालने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंद को अपनी दोनों हथेली पर लेकर कुछ पढ़ते दिखे और उसके बाद उन्होंने गेंद डाली और इमाम विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे. विकेट के बाद हार्दिक का गेंद के साथ कुछ बोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस इसे टोटका बता रहे हैं जो भारत के लिए अच्छा साबित हुआ.

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके

Hardik Pandya-Imam-ul-Haq Hardik Pandya-Imam-ul-Haq

इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) को विश्व कप के पहले दो मैचों में नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी लेकिन भारत के खिलाफ 6 चौके जड़ते हुए वे 36 रन बना चुके थे. पाकिस्तानी टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थी लेकिन इसी स्कोर पर वे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का शिकार हो गए.

लगातार चौथे मैच में फ्लॉप

Imam-ul-Haq

इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) का खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए एक बड़ी परेशानी बन चुका है. फखर जमान की खराब फॉर्म से परेशान पाकिस्तान ने उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को शामिल कर लिया लेकिन अब इमाम टीम के लिए मुसीबत बन गए हैं. बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने  पिछली 4 पारियों में 9,15,12 और 36 की पारियां खेली हैं. उनके निराशाजनक प्रदर्शन का आसर पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की वापसी से ईशान बने वाटर बॉय, तो शमी ने ड्रेसिंग रूम में किशन के लिए मजे, वायरल हुआ VIDEO

hardik pandya IND vs PAK World Cup 2023 Imam Ul Haq