T20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान का भिड़ना है तय! यह 2 बातें दे रही है गवाही

author-image
Rahil Sayed
New Update
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एशिया कप में एक नहीं इतनी बार खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का सुपर 12 स्टेज समाप्त हो गया है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई है. जिसके चलते अब 10 नवंबर को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. वहीं भारत
और इंग्लैंड 11 नवंबर को एडिलेड में दूसरा सेमीफाइनल खेलेंगे.

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में अब यह 2 बातें गंवाई दे रही हैं कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल खेला जाएगा.

भारत ने इंग्लैंड को दी 2-1 से दी थी मात

IND VS ENG

आईसीसी T20 विश्वकप 2022 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ खेली गई थी. जिसमें भारत ने 2-1 से बाज़ी मारी थी. वहीं अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 22 T20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं. यह आंकड़े इस बात को साफ ज़ाहिर कर रहे हैं कि भारत का T20 में इंग्लैंड पर दबदबा रहा है. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है.

पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीती थी ट्राई सीरीज़

NZ vs PAK: T20 WC 2022

विश्वकप से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच एक रोचक ट्राई सीरीज़ खेली गई थी. जिसका फ़ाइनल कीवी टीम और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमें बाबर आज़म की टीम ने न्यूज़ीलैंड को मात देकर श्रृंखला अपने नाम कर ली थी.

वहीं अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कुल 28 T20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से पाकिस्तान ने 17 और न्यूज़ीलैंड ने 12 मुकाबले जीते हैं. यह आंकड़े साफ़ दर्शाते हैं कि पाकिस्तान कीवी टीम पर पूरी तरह से हावी रही है. बहरहाल, सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान ही फेवरेट है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी T20 विश्वकप का फाइनल होने की पूरी उम्मीद है.

IND vs PAK: सुपर 12 में भारत ने 4 विकेट से दी थी मात

IND vs PAK

23 अक्टूबर रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. जिसमें भारत ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. ऐसे में भारत ने 160 रनों का लक्ष्य विराट कोहली की नाबाद 82 रन की शानदार पारी की वजह से आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल किया था.

IND vs PAK ICC T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022 ICC T20 WC 2022 ICC T20 WC Final 2022